गोरखपुरः गांव की शादी में गये शिवा को क्या पता था कि जहां वो खुशिया मनाने जा रहा है, वही उसकी मौत की वजह बन जायेगी. दरअसल, गोरखपुर के चिलुआताल थाना इलाके में मजनू चौकी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें जख्मी शिवा की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
फोटो खिंचवाने के विवाद में एक की मौत
चिलुआताल थाना इलाके के उसका गांव में मंगलवार की रात दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें शिवा नाम के शख्स की मौत हो गयी. दरअसल, उसका गांव से राम उजागीर के बेटे राजकपूर की बारात पीपीगंज थाना इलाके के डाड़ाडीह गई हुई थी. वहां पर स्टेज पर जयमाल कार्यक्रम के दौरान फोटो खिंचवाने को लेकर शिवा उर्फ छोटू पुत्र रामकिशुन और शत्रुघ्न पुत्र रामसोहीत के बीच फोटो खिंचवाने को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई. वहां पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. बारात से घर वापस आए शत्रुघ्न ने गोलबंद होकर 5 की संख्या में शिवा उर्फ छोटू के घर पर धावा बोल दिया. मारपीट के दौरान शिवा के सिर पर ईंट-पत्थर से गंभीर चोटें आईं. जिससे वो अचेत हो गया. परिजनों ने देर रात 11:30 बजे पीआरवी 112 और स्थानीय चौकी मजनू को इसकी जानकारी दी. मौके पर चिलुआताल पुलिस और पीआरबी ने युवक को देर रात 12:05 बजे पीएचसी ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने सिर में चोट अधिक होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक शिवा चार भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था. घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं आरोपी फरार हो गया है. हालांकि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.