ETV Bharat / state

गोरखपुर: घर वापस लौट रहा युवक जहर खुरानी का शिकार - गोरखपुर रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शादी के लिए घर आ रहे युवक को जहर खुरानों ने अपना शिकार बनाकर उसका सारा सामान लूटकर फरार हो गये.

जहर खुरानी का शिकार युवक.
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 7:32 PM IST

गोरखपुर: पुणे शहर से घर वापस आ रहे युवक को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जहरखुरानों ने अपना शिकार बनाया. जहरखुरानों ने युवक के पास से नगदी, मोबाइल आदि लूटकर युवक को बेहोशी की हालत में फेंक कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

etv bharat
जहर खुरानी का शिकार युवक अस्पताल में भर्ती

शादी से पहले युवक हुआ जहर खुरानी का शिकार

  • संतकबीर नगर जिले का युवक रहने वाला था.
  • युवक पुणे शहर में पेंटिग पॉलिश का काम करता था.
  • शाम को वह ट्रेन से रात में गोरखपुर स्टेशन पर उतरा.
  • युवक की शादी की बात चल रही थी.
  • लड़की देखने के लिए परिजनों ने उसे गांव बुलाया था
  • कुछ अंजान लोगें ने रेलवे स्टेशन के बाहर उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी.
  • देर शाम होश में आने के बाद युवक ने बताया कि उसके पास 20 हजार नगद, आईफोन मोबाइल और कपड़े गायब है.
  • युवक की शादी की बात चल रही थी.
  • लड़की देखने के लिए परिजनों ने उसे गांव बुलाया था.

गोरखपुर: पुणे शहर से घर वापस आ रहे युवक को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जहरखुरानों ने अपना शिकार बनाया. जहरखुरानों ने युवक के पास से नगदी, मोबाइल आदि लूटकर युवक को बेहोशी की हालत में फेंक कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

etv bharat
जहर खुरानी का शिकार युवक अस्पताल में भर्ती

शादी से पहले युवक हुआ जहर खुरानी का शिकार

  • संतकबीर नगर जिले का युवक रहने वाला था.
  • युवक पुणे शहर में पेंटिग पॉलिश का काम करता था.
  • शाम को वह ट्रेन से रात में गोरखपुर स्टेशन पर उतरा.
  • युवक की शादी की बात चल रही थी.
  • लड़की देखने के लिए परिजनों ने उसे गांव बुलाया था
  • कुछ अंजान लोगें ने रेलवे स्टेशन के बाहर उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी.
  • देर शाम होश में आने के बाद युवक ने बताया कि उसके पास 20 हजार नगद, आईफोन मोबाइल और कपड़े गायब है.
  • युवक की शादी की बात चल रही थी.
  • लड़की देखने के लिए परिजनों ने उसे गांव बुलाया था.
Intro:गोरखपुर..पुना शहर से कमाकर घर वापस आ रहे युवक को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जहरखुरानों ने अपना शिकार बना कर नगदी, मोबाइल आदि लूटकर बेलीपार थाना क्षेत्र के बगहा बीर

बाबा स्थान के पास बेहोशी की हालत में फेंक कर फरार हो गए। सुबह सड़क के किनारे युवक के लावारिस हाल पड़े होने की सूचना पर बेलीपार पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
संतकबीर नगर जिले के धर्मसिंहवा थाना अंतर्गत ग्राम जमवा निवासी राजेंद्र साहनी का 22 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र साहनी पेंट पॉलिश की मजदूरी कर पूना शहर से आ रहा था।Body:शाम को वह ट्रेन से रात करीब 8:00 बजे गोरखपुर स्टेशन पर उतरा।
इस बीच ट्रेन में सवार कुछ युवकों नेमहराजगंज मेहदावल छेत्र रहने वाले है बताकर इससे नजदीकी बढ़ा लिया और स्टेशन के बाहर इसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी।
जो आज सुबह बेलीपार थाना क्षेत्र के कसिहार बगहा बीर बाबा स्थान के बीच लावारिस हाल में बेहोश पाया गया।
जिसे बेलीपार पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इसके पिता राजेंद्र साहनी को पॉकेट में मिले नंबर पर सूचित किया।
देर शाम करीब 8:30 बजे होश में आने के बाद वीरेंद्र ने बताया कि उसके पास 20 हजार नगद, आईफोन मोबाइल व कपड़े इत्यादि था जो गायब है। Conclusion:उसके पिता ने बताया की वीरेंद्र की शादी की बात चल रही थी लड़की देखने हेतु उसे गांव बुलाया था और रास्ते में वह जहरखुरानी का शिकार हो गया।

बाइट.1.वीरेन्द्र लड़के का पिता

संजय कुमार ग्रामीण विधानसभा गोरखपुर उत्तर प्रदेश
मोब.7007924615
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.