गोरखपुर: पुणे शहर से घर वापस आ रहे युवक को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जहरखुरानों ने अपना शिकार बनाया. जहरखुरानों ने युवक के पास से नगदी, मोबाइल आदि लूटकर युवक को बेहोशी की हालत में फेंक कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3771611_thumbnail-3x2_img.png)
शादी से पहले युवक हुआ जहर खुरानी का शिकार
- संतकबीर नगर जिले का युवक रहने वाला था.
- युवक पुणे शहर में पेंटिग पॉलिश का काम करता था.
- शाम को वह ट्रेन से रात में गोरखपुर स्टेशन पर उतरा.
- युवक की शादी की बात चल रही थी.
- लड़की देखने के लिए परिजनों ने उसे गांव बुलाया था
- कुछ अंजान लोगें ने रेलवे स्टेशन के बाहर उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी.
- देर शाम होश में आने के बाद युवक ने बताया कि उसके पास 20 हजार नगद, आईफोन मोबाइल और कपड़े गायब है.
- युवक की शादी की बात चल रही थी.
- लड़की देखने के लिए परिजनों ने उसे गांव बुलाया था.