ETV Bharat / state

गोरखपुर: पत्नी की हत्या करके पांच साल से था फरार, गिरफ्तार - गोरखपुर में आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने पांच साल पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और दूसरी महिला के साथ अपना नाम और पता बदलकर किराए के मकान में रह रहा था.

man accused of killing his wife arrested
आरोपी हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 2:49 PM IST

गोरखपुर: जनपद में पांच साल पहले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और दूसरी महिला के साथ रह रहा था. शुक्रवार को पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाम और पता बदलकर पुलिस को पिछले पांच साल से चकमा दे रहा था. पुलिस ने आरोपी का पता बताने वाले को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

मामला कैंट थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी कूड़ाघाट का है. इस कॉलोनी में रहने वाले सिद्दीक अली ने पांच साल पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. उसने पत्‍नी का अंतिम संस्‍कार भी कर दिया था. सिद्दीक ने इसकी सूचना सीआरपीएफ में कमांडो बेटे तालिब अली को नहीं दी. जब वो छुट्टी पर घर लौटा, तो उसे मां की मौत के बारे में पता चला. सिद्दीक के दूसरी औरत से संबंध थे. उसके बेटे को इस बात का शक था कि उसके पिता ने मां की हत्‍या की है.

बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा
इस मामले में मृतक के बेटे तालिब अली ने कैण्‍ट पुलिस को पिता के खिलाफ मां को जहर देकर मारने की एफआईआर दर्ज करायी. पुलिस ने तालिब की तहरीर पर उसके पिता सिद्दीक अली के ऊपर आईपीसी की धारा 302, 328 और 506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी शुरू कर दी.

कब्र से निकालकर किया गया पोस्टमार्टम
पुलिस ने बेटे के कहने पर उसकी मां की लाश को कब्र से निकलवाकर पोस्‍टमार्टम कराया. इसी बीच सिद्दीक के खिलाफ पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया. सिद्दीक पुलिस से बचने के लिए नाम और पता बदलकर इधर-उधर नौकरी करता रहा.

पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इस बीच पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में एंटीमार्टम ट्रामा का होना पाया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इस बीच पुलिस को उसके खिलाफ सुराग लगा. पुलिस ने सिद्दीक को 11 जून को सुबह 8.30 बजे चिलुआताल इलाके के बरगदवां के पास से गिरफ्तार कर लिया.

गोरखपुर: जनपद में पांच साल पहले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और दूसरी महिला के साथ रह रहा था. शुक्रवार को पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाम और पता बदलकर पुलिस को पिछले पांच साल से चकमा दे रहा था. पुलिस ने आरोपी का पता बताने वाले को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

मामला कैंट थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी कूड़ाघाट का है. इस कॉलोनी में रहने वाले सिद्दीक अली ने पांच साल पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. उसने पत्‍नी का अंतिम संस्‍कार भी कर दिया था. सिद्दीक ने इसकी सूचना सीआरपीएफ में कमांडो बेटे तालिब अली को नहीं दी. जब वो छुट्टी पर घर लौटा, तो उसे मां की मौत के बारे में पता चला. सिद्दीक के दूसरी औरत से संबंध थे. उसके बेटे को इस बात का शक था कि उसके पिता ने मां की हत्‍या की है.

बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा
इस मामले में मृतक के बेटे तालिब अली ने कैण्‍ट पुलिस को पिता के खिलाफ मां को जहर देकर मारने की एफआईआर दर्ज करायी. पुलिस ने तालिब की तहरीर पर उसके पिता सिद्दीक अली के ऊपर आईपीसी की धारा 302, 328 और 506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी शुरू कर दी.

कब्र से निकालकर किया गया पोस्टमार्टम
पुलिस ने बेटे के कहने पर उसकी मां की लाश को कब्र से निकलवाकर पोस्‍टमार्टम कराया. इसी बीच सिद्दीक के खिलाफ पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया. सिद्दीक पुलिस से बचने के लिए नाम और पता बदलकर इधर-उधर नौकरी करता रहा.

पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इस बीच पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में एंटीमार्टम ट्रामा का होना पाया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इस बीच पुलिस को उसके खिलाफ सुराग लगा. पुलिस ने सिद्दीक को 11 जून को सुबह 8.30 बजे चिलुआताल इलाके के बरगदवां के पास से गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.