गोरखपुर: महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 90वें स्थापना दिवस पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी के साथ मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचे. जहां मुख्य अतिथि ने एमपी इंटर कॉलेज के मैदान से शोभा यात्रा को सलामी देकर रवाना किया. शोभा यात्रा दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार से वीर बहादुर सिंह तिराहे से होते हुए मुख्य पोस्ट ऑफिस, गणेश चौराहा वहां से गोलघर होते हुए कचहरी चौराहा, जिला परिषद् के रास्ते स्वर्ण जयंती द्वार से पुन: एमपी इंटर कॉलेज के परिसर में पहुंचेगी.
कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद आज अपना 90वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर मैं केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का गोरखपुर की धरती पर स्वागत करता हूं. वह गोरखपुर और हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी है. बाबा गोरखनाथ का आगमन हिमाचल कांगड़ा देवी के स्थान से हुआ था, सीएम ने कहा कि वह भारतीय संस्कृति को स्थापित करने का काम कर रहे हैं. उनके के नेतृत्व में खेल मंत्रालय भी नई ऊंचाई को छू रहा है. आज युवाओं के लिए प्रेरणा हैं अनुराग ठाकुर है.
उन्होंने कहा कि 1932 में महंत दिग्विजय नाथ ने अपने गुरु के सम्मान में महाराणा स्कूल की स्थापना की, जिसकी कड़ी आज 50 शिक्षण संस्थाओं की हो गई हैं. यहां राष्ट्रीय मूल्यों और देशभक्ति की शिक्षा दी जाती है. वर्तमान में पूरी दुनिया 20 माह से कोरोना महामारी का सामना कर रही है, लेकिन कोरोना से बचाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सफल हुआ है.
यह भी पढ़ें- विश्वनाथ धाम में सजने लगी मंदिरों की मणिमाला, 352 साल बाद बदल रहा स्वरूप
गोरखपुर की बात गोरक्षपीठ के बगैर अधूरी
मुख्य अतिथि के तौर पर गोरखपुर की तपोभूमि को प्रणाम करते हुए अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन को शुरू किया. उन्होंने यहां के सांस्कृतिक और आजादी के इतिहास का भी मंच से बखान किया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर का जीवन गोरक्षपीठ के इर्द-गिर्द घूमता है. गोरखपुर की बात गोरक्षपीठ के बगैर अधूरी है. यह पीठ सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक कदमों के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में भी बड़ी भूमिका निभाई.
योगी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कर रही काम
उन्होंने कहा कि दिग्विजय नाथ महाराज की सोच थी कि किसी भी राष्ट्र की पहचान उसके संस्कृति से होती है, जिसके लिए शिक्षा और शिक्षित लोगों का होना जरूरी है. नई शिक्षा नीति को देश मे सबसे तेजी से लागू करने में यूपी आगे बढ़ रहा है. स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी के बाद महंत दिग्विजय नाथ ने अपने सपने को शैक्षिक संस्थाओं की स्थापना के साथ आगे बढ़ाया. आज उसी परिपाटी पर प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही. प्रदेश में मेडिकल कालेजों की स्थापना इसकी बड़ी नजीर है.
देश की अर्थव्यवस्था में यूपी दूसरे नंबर पर
उन्होंने लोगों से कहा योगी जी के सांसद होने और उनके आंदोलन, संसद में सवाल उठाने के बाद मोदी जी की सरकार में एम्स की स्थापना हुई. उन्होंने कहा कि योगी तो बड़े संत ही नहीं, बल्कि जनता के अपार स्नेह से वह लोगों का भरोसा बने हैं. नोएडा के कमर्चारियों और लोगों में व्याप्त डर के वातावरण को खत्म करने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया है. आज निवेश भी यूपी में बढ़ा है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस और देश की अर्थव्यवस्था में यूपी दूसरे नंबर पर है. उन्होंने कहा कि पढ़ने लिखने के बाद आप स्वरोज, रोजगार, कारोबार, अविष्कार करना चाहेंगे तो इसके लिए सुरक्षा सबसे बड़ी बात है जो योगी सरकार दे रही है.
ये वीरों की धरती है
उन्होंने कहा कि हिमाचल की धरती से वह आये और वीरों की धरती हैं. पहला परमवीर चक्र मेजर शोभनाथ शर्मा ने दिलाया. ऐसे ही अनगिनत वीरों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उन्होंने कहा कि युवाओं अपने हाथों की लकीरों को मत देखना उससे भी आगे जाना है तुम्हे. आपको अपनी लकीर और तकदीर भी खुद लिखनी है. समाज के लिए देश के देश की भी तकदीर लिखनी है. आज टेक्नोलॉजी का युग है, जिसके कारण मैन पावर की डिमांड घटी है. इसलिए अपने स्किल्स को भी बढ़ाने की जरूरत है. जीवन मे बराबर चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहें क्योंकि वह आपके के लिए नए अवसर भी लेकर आती है. उन्होंने कोरोना का भी जिक्र किया और बचाव के उपायों को अपनाने को कहा. यूपी में इसका प्रबंधन कमाल का रहा. 25 करोड़ की जनसंख्या को इस महामारी में योगी आदित्यनाथ सफल रहे हैं. देश और विदेश में पिछले 7 साल में भारत का कद बढ़ा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप