ETV Bharat / state

50 हजार इनामी माफिया विनोद उपाध्याय के आलीशान घर पर चला बुलडोजर - गोरखपुर में माफिया का घर ध्वस्त

माफिया और 50 हजार के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय के घर को गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.

माफिया विनोद उपाध्याय पर 32 से अधिक मुकदमे दर्ज.
माफिया विनोद उपाध्याय पर 32 से अधिक मुकदमे दर्ज.
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 5:24 PM IST

माफिया विनोद उपाध्याय का घर ध्वस्त.

गोरखपुर: टॉप टेन और यूपी के बड़े अपराधियों की लिस्ट में शुमार विनोद उपाध्याय पर 50000 का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा है. लेकिन गिरफ्तारी करने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही है. इस बीच शनिवार को गोरखपुर पुलिस और विकास प्राधिकरण गोरखपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 5 करोड़ की उसकी अवैध रूप से अर्जित की गई विनोद उपाध्याय की संपत्ति को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. जरायम की दुनिया से बनाई गई आलीशान बिल्डिंग कुछ घंटे में ध्वस्त हो गई. विनोद के ऊपर कुल 32 मामले हैं, जिसमें हत्या, रंगदारी, लूट जैसी घटनाएं शामिल हैं. ध्वस्तीकरण के दौरान गोरखपुर विकास प्राधिकरण और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.

माफिया विनोद उपाध्याय पर 32 से अधिक मुकदमे दर्ज.
माफिया विनोद उपाध्याय पर 32 से अधिक मुकदमे दर्ज.

बता दें कि माफिया विनोद उपाध्याय का गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा में आलीशान आशियाना था, जो एक व्यक्ति का कोल्डस्टोरेज हुआ करता था. पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार विनोद ने उसे कब्जा कर रखा था और वहां पर अपनी करीब ढाई करोड़ से अधिक की कीमत का मकान बना लिया था. पास पड़ोस के जमीन वालों पर भी वह दबाव बनाकर उनकी जमीनें कब्जा करने में जुटा हुआ था. ऐसे ही ताजा मामलों में भी उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है. बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने माफिया को नोटिस भेजा था. तय समय सीमा के भीतर जवाब न देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई.

जीडीए के अधिकारियों ने अवैध तरीके से बना माफिया विनोद उपाध्याय के घर का मूल्यांकन किया है. बताया जा रहा है करीब 2.5 करोड़ रुपये की लागत से उसका यह मकान बना था. सलेमपुर मोगलहा के अलावा शाहपुर व गोरखनाथ के धर्मशाला बाजार में भी माफिया का ठिकाना चिह्नित है. जिसके बारे में नगर निगम व जीडीए की टीम जानकारी जुटा रही है.

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हत्या, वसूली, धमकी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने के मामले में फरार विनोद पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. गुलरिहा, शाहपुर थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच व एसटीएएफ की टीम गोरखपुर, लखनऊ, देवरिया के साथ ही आसपास के जिलों में पिछले 20 दिन से छापेमारी कर रही है. विनोद जिले के टाप 10 व प्रदेश के 61 माफिया की सूची में शामिल है. एसपी सिटी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से माफियाओं के पनपने का क्रम बंद होगा. किसी की भी जायज जमीन, ऐसे लोग कब्जा नहीं कर पाएंगे. जिनके साथ भी ऐसा हो रहा है, वह पुलिस को सूचित करें. पुलिस मदद करेगी और माफियाओं का मनोबल तोड़कर रख देगी.

इसे भी पढ़ें-आगरा में नगर निगम पर पथराव, पशु पकड़ने गयी थी टीम

माफिया विनोद उपाध्याय का घर ध्वस्त.

गोरखपुर: टॉप टेन और यूपी के बड़े अपराधियों की लिस्ट में शुमार विनोद उपाध्याय पर 50000 का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा है. लेकिन गिरफ्तारी करने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही है. इस बीच शनिवार को गोरखपुर पुलिस और विकास प्राधिकरण गोरखपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 5 करोड़ की उसकी अवैध रूप से अर्जित की गई विनोद उपाध्याय की संपत्ति को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. जरायम की दुनिया से बनाई गई आलीशान बिल्डिंग कुछ घंटे में ध्वस्त हो गई. विनोद के ऊपर कुल 32 मामले हैं, जिसमें हत्या, रंगदारी, लूट जैसी घटनाएं शामिल हैं. ध्वस्तीकरण के दौरान गोरखपुर विकास प्राधिकरण और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.

माफिया विनोद उपाध्याय पर 32 से अधिक मुकदमे दर्ज.
माफिया विनोद उपाध्याय पर 32 से अधिक मुकदमे दर्ज.

बता दें कि माफिया विनोद उपाध्याय का गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा में आलीशान आशियाना था, जो एक व्यक्ति का कोल्डस्टोरेज हुआ करता था. पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार विनोद ने उसे कब्जा कर रखा था और वहां पर अपनी करीब ढाई करोड़ से अधिक की कीमत का मकान बना लिया था. पास पड़ोस के जमीन वालों पर भी वह दबाव बनाकर उनकी जमीनें कब्जा करने में जुटा हुआ था. ऐसे ही ताजा मामलों में भी उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है. बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने माफिया को नोटिस भेजा था. तय समय सीमा के भीतर जवाब न देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई.

जीडीए के अधिकारियों ने अवैध तरीके से बना माफिया विनोद उपाध्याय के घर का मूल्यांकन किया है. बताया जा रहा है करीब 2.5 करोड़ रुपये की लागत से उसका यह मकान बना था. सलेमपुर मोगलहा के अलावा शाहपुर व गोरखनाथ के धर्मशाला बाजार में भी माफिया का ठिकाना चिह्नित है. जिसके बारे में नगर निगम व जीडीए की टीम जानकारी जुटा रही है.

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हत्या, वसूली, धमकी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने के मामले में फरार विनोद पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. गुलरिहा, शाहपुर थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच व एसटीएएफ की टीम गोरखपुर, लखनऊ, देवरिया के साथ ही आसपास के जिलों में पिछले 20 दिन से छापेमारी कर रही है. विनोद जिले के टाप 10 व प्रदेश के 61 माफिया की सूची में शामिल है. एसपी सिटी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से माफियाओं के पनपने का क्रम बंद होगा. किसी की भी जायज जमीन, ऐसे लोग कब्जा नहीं कर पाएंगे. जिनके साथ भी ऐसा हो रहा है, वह पुलिस को सूचित करें. पुलिस मदद करेगी और माफियाओं का मनोबल तोड़कर रख देगी.

इसे भी पढ़ें-आगरा में नगर निगम पर पथराव, पशु पकड़ने गयी थी टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.