गोरखपुर: गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन भोजपुरी नाइट में जहां स्थानीय कलाकारों ने मुख्य मंच से अपनी कला का प्रदर्शन किया. वहीं भोजपुरी गीतों के स्वर सम्राट कहे जाने वाले भरत शर्मा व्यास ने भोजपुरी के पचरा से अपने गीतों की शुरुआत की. उन्होंने 'निमिया के डरिया मैया लागेली सुहागन' गीत को गाकर महोत्सव के पंडाल में मौजूद हजारों श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. भरत शर्मा व्यास ने मुख्य मंच से भोजपुरी का प्रसिद्ध गीत गोरिया चांद के अंजोरिया नियर गोर बाड़ू हो को जब गाया तो श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा.
कार्यक्रम में मौजूद रहे हजारों शहरवासी
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल ने दर्शक दीर्घा में बैठकर भोजपुरी गीतों का आनंद लिया. वहीं कार्यक्रम की देखरेख कर रहे एडीएम एफआर राजेश कुमार सिंह, एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव सहित हजारों की संख्या में शहरवासी मौजूद रहे.
एक ही पंडाल में समाया है पूरा संसार
इस मौके विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल ने बताया कि अद्भुत आयोजन है. यह तीन-चार दिन शहरवासियों को मानो समूचा संसार एक ही पंडाल में देखने को मिल रहा है. सांस्कृतिक भोजपुरी हॉलीवुड सहित स्थानीय प्रतिभाओं को इस भव्य मंच से अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है. वहीं स्थानीय प्रतिभाओं को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इस महोत्सव में उमड़ रहे हैं. मैं खुद यहां मौजूद हूं और एक-एक आयोजन का पूरा पूरा लुफ्त उठा रहा हूं.
इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी और ममता ने साझा किया मंच, CM ने CAA-NRC पर उठाए सवाल