गोरखपुर: जिले में एलआईसी ऑफ इंडिया को अपनी अति महत्वपूर्ण पॉलिसी जीवन शांति को लोगों तक पहुंचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. पेंशन पॉलिसी के रूप में लांच की गई इस पॉलिसी पर एलआईसी ऑफ इंडिया फुल भुगतान की गारंटी दे रही है. इस पाॅलिसी से लोग अभी जुड़ नहीं पा रहे हैं. यह जानकारी गोरखपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक परमेंद्र हरि ने दी. उन्होंने यह बातें गुरुवार एलआईसी के 64वें स्थापना दिवस कार्यक्रम पर कही.
- गोरखपुर मंडल में बनाया गया एलआईसी का 64वां स्थापना दिवस
- वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने कहा, सभी सुविधाओं को किया गया डिजिटल
- प्रीमियम भुगतान और क्लेम सेटेलमेंट प्रक्रिया को किया गया ऑनलाइन
वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने कहा कि एलआईसी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रीमियम भुगतान के लिए कई प्रकार के डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराए हैं. जिसके माध्यम से वह प्रीमियम घर बैठे आसानी से जमा कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि आपका कल्याण हमारा दायित्व एलआईसी का मूल मंत्र है, जो ग्राहकों के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि पॉलिसी बेचने में हम काफी आगे निकल गए, लेकिन मोबाइल फोन का नंबर पॉलिसी धारकों से जुटाने में वह पिछड़ गए हैं. इसलिए यह कोशिश की जा रही है कि सभी पॉलिसी धारकों के मोबाइल नंबर कार्यालय के रिकॉर्ड में दर्ज हों, जिससे हर प्रकार की सूचना ग्राहकों तक आसानी से पहुंचाई जा सके.
परमेंद्र हरि ने बताया कि कोरोना काल में संस्था तमाम प्रीमियम भुगतान और क्लेम सेटेलमेंट प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गोरखपुर मंडल में एलआईसी के दृष्टिकोण से 9 जिले आते हैं. जिसमें 22 शाखाओं के माध्यम से 23 हजार अभिकर्ता जुड़े हुए हैं.
इन शाखाओं में 17 शाखाएं सेटेलाइट से सीधे जुड़ी हुई हैं और मौजूदा समय में 27 तरह की पॉलिसी बेची जा रही हैं. जिसमें पेंशन से लेकर कई तहर की पॉलिसी शामिल हैं. मनी बैंक पॉलिसी भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. उन्होंने कहा कि यह ग्राहकों के विश्वास का नतीजा है कि एलआईसी 64 वर्षों से लगातार समृद्ध हो रही है.