गोरखपुर: सरदार नगर ब्लॉक के गौनर गांव में पानी की टंकी से रिसाव हो रहा है. टंकी परिसर के सुरक्षा में तैनात ऑपरेटर ने बताया कि टंकी से रिसाव होने के कारण पानी नीचे टपक रहा है. पानी की टंकी के ठीक नीचे गांव का पूर्व माध्यमिक विद्यालय है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं की शिक्षा दी जाती है.
ऐसे में टंकी से रिसाव से बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है. टंकी के आसपास रहने वाले लोग इससे भयभीत है. इतनी बड़ी बात पर कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है. गौनर गांव की समस्या जटिल है. इस मामले में जिम्मेदार विभाग के स्थानीय अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं.
कई महीनों से बह रहा पानी
वहीं दूसरी तरफ गांव में नियमित रूप से हजारों लीटर शुद्ध पानी बर्बाद हो रहा है. इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि हमारे गांव में जल की बर्बादी की जिम्मेदारी स्थानीय विभाग की है. पिछले दिनों गांव में जल संरक्षण के लिए कार्यक्रम भी हुए, लेकिन विडम्बना यह है कि विभाग के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस गांव में सरकार के जल संरक्षण अभियान पर पलीता लगाया जा रहा है. जिम्मेदार लोगों की वजह से शुद्ध जल को गन्दे नाले में बहाया जा रहा है.