गोरखपुर: बिहार के सीवान जिले के रहने वाले एक श्रमिक ने बुधवार की सुबह आत्महत्या करने का प्रयास किया. नौसढ़ चौराहे पर एक व्यक्ति के घर की छत पर चोरी से चढ़कर श्रमिक ने फांसी लगाने की कोशिश की. जैसे ही वह घटना को अंजाम देने में जुटा तभी आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई और शोर-शराबा मच गया. घटनास्थल के ठीक बगल में ही नौसढ़ पुलिस चौकी है. पुलिस कर्मियों की सक्रियता से श्रमिक को बचा लिया गया. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया.
पढ़ें पूरा मामला
आत्महत्या की कोशिश करने वाले इस शख्स का नाम दीपू पटेल है, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है. दीपू बिहार के सीवान जिले के चैनपुर छितौनी गांव का रहने वाला है. दीपू नौसढ़ चौराहे के पास सुबह रोडवेज बस स्टैंड के सामने रामचन्दर गुप्ता के मकान पर चुपके से तीसरी मंजिल पर चढ़ गया, जिसके बाद दीपू ने छत की रेलिंग में गमछा बाधकर गले में लगा लिया और रेलिंग से नीचे लटकने का प्रयास करने लगा. घटना को देखकर चौराहे पर काफी भीड़ जमा हो गई.
नौसढ़ चौकी पास में होने की वजह से एसआई भूपेंद्र तिवारी, कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र कुमार और रामजीत चौधरी ने तत्परता के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को समझा-बुझाकर उतारने का प्रयास किया, लेकिन युवक मान ही नहीं रहा था, जिसके बाद नौसढ़ चौकी की पुलिस ने पड़ोस के राजेन्द्र गुप्ता के मकान के सहारे युवक के पास पहुंचकर किसी तरह बहला-फुसलाकर कर उसे नीचे उतारा. पीड़ित की सकुशल घर वापसी के लिए पुलिस उसके परिवार से संपर्क साधने में जुटी है. युवक ने बताया कि वह पुणे में एक बिल्डिंग का काम करता था और कुछ लोग उसके पीछे पड़ गए थे, इसलिए वह आत्महत्या करने जा रहा था.