ETV Bharat / state

गोरखपुर: कोरियन सिगरेट की तस्करी के बड़े धंधे का भंडाफोड़ - कोरियन सिगरेट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कस्टम विभाग की टीम ने कोरियन सिगरेट की तस्करी के बड़े धंधे का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में सिगरेट बरामद किए हैं.

पकड़ी गई कोरियन सिगरेट
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 8:55 AM IST

गोरखपुर: मंगलवार को जनपद में कस्टम विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. राकेश श्रीवास्तव की टीम द्वारा दो दिनों के छापेमारी अभियान में कस्टम की टीम ने लाखों की अवैध कोरियन सिगरेट को बरामद किया है. यह सिगरेट तस्करों द्वारा देश के अलग-अलग महानगरों में सप्लाई किया जाता था. मौके पर गिरफ्तारी के डर से कोरियन सिगरेट का पार्सल लेने कोई भी शख्स सामने नहीं आया .

कोरियन सिगरेट पकड़ने पर मामले की जानकारी देते कस्टम अधिकारी.

कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी -

  • जनपद में कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है.
  • विभाग ने लाखों रुपये की अवैध कोरियन सिगरेट बरामद किया है.
  • कस्टम विभाग ने लावरिश हालत में पार्सल बोगी से कोरियन सिगरेट की खेप को बरामद किया गया है.
  • ट्रेन के जरिए बकायदा कोरिया मेड सिगरेट की खेप को गोरखपुर लाया जा रहा था.
  • पार्सल के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी से सिगरेट की अवैध खेप को लाया गया था.
  • कोरियन सिगरेट की खास बात है कि यह महिलाओं की पसंदीदा सिगरेट बतायी जाती है.

इसे भी पढ़ें - जौनपुर: पुलिस ने एटीएम जालसाज गिरोह का किया भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

तस्करी के जरिए कोरिया से अवैध तरीके से भारत में लाई गयी कोरियन सिगरेट की बड़ी खेप को कस्टम टीम ने बरामद किया है.
- राकेश श्रीवास्तव, कस्टम अधिकारी

गोरखपुर: मंगलवार को जनपद में कस्टम विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. राकेश श्रीवास्तव की टीम द्वारा दो दिनों के छापेमारी अभियान में कस्टम की टीम ने लाखों की अवैध कोरियन सिगरेट को बरामद किया है. यह सिगरेट तस्करों द्वारा देश के अलग-अलग महानगरों में सप्लाई किया जाता था. मौके पर गिरफ्तारी के डर से कोरियन सिगरेट का पार्सल लेने कोई भी शख्स सामने नहीं आया .

कोरियन सिगरेट पकड़ने पर मामले की जानकारी देते कस्टम अधिकारी.

कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी -

  • जनपद में कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है.
  • विभाग ने लाखों रुपये की अवैध कोरियन सिगरेट बरामद किया है.
  • कस्टम विभाग ने लावरिश हालत में पार्सल बोगी से कोरियन सिगरेट की खेप को बरामद किया गया है.
  • ट्रेन के जरिए बकायदा कोरिया मेड सिगरेट की खेप को गोरखपुर लाया जा रहा था.
  • पार्सल के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी से सिगरेट की अवैध खेप को लाया गया था.
  • कोरियन सिगरेट की खास बात है कि यह महिलाओं की पसंदीदा सिगरेट बतायी जाती है.

इसे भी पढ़ें - जौनपुर: पुलिस ने एटीएम जालसाज गिरोह का किया भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

तस्करी के जरिए कोरिया से अवैध तरीके से भारत में लाई गयी कोरियन सिगरेट की बड़ी खेप को कस्टम टीम ने बरामद किया है.
- राकेश श्रीवास्तव, कस्टम अधिकारी

Intro:गोरखपुर में कस्टम विभाग को अहम कामयाबी मिली है। दरअसल कस्टम उपायुक्त राकेश श्रीवास्तव की टीम ने कोरियन सिगरेट की तस्करी के बड़े धंधे का भंडाफोड़ किया है। Body:दो दिनों के छापेमारी अभियान में कस्टम की टीम ने लाखों की अवैध कोरियन सिगरेट को बरामद किया है। दिलचस्प है कि ट्रेन के जरिए बकायदा पार्सल के जरिए कोरिया मेड सिगरेट की खेप को गोरखपुर लाया जाता था। जहां से तस्करों द्वारा देश के अलग-अलग महानगरों में सप्लाई किया जाता था। हालांकि की लावरिश हालत में पार्सल बोगी से कोरियन सिगरेट की खेप को बरामद किया गया है। मौके पर गिरफ्तारी के डर से कोरियन सिगरेट का पार्सल लेने कोई भी शक्स सामने नहीं आया है। कोरियन सिगरेट की खास बात है कि यह महिलाओं की पसंदीदा सिगरेट बतायी जाती है। कस्टम की टीम ने अवध आसाम एक्सप्रेस के पार्सल बोगी से अवैध कोरियन सिगरेट को बरामद किया है। दरअसल पार्सल के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी से सिगरेट की अवैध खेप को लाया गया थाConclusion:वहीं मामले की जानकारी देते हुये उपायुक्त कस्टम राकेश श्रीवास्तव ने बताया है कि तस्करी के जरिए कोरिया से अवैध तरीके से भारत में लाई गयी कोरियन सिगरेट की बड़ी खेप को कस्टम टीम ने बरामद किया है।

बाइट राकेश श्रीवास्तव कस्टम अधिकारी

संजय कुमार ग्रामीण विधानसभा गोरखपुर उत्तर प्रदेश

Mob..7007924615
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.