गोरखपुर: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट ने बुधवार को गोरखपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि विश्व में एक तिहाई कैंसर तंबाकू के प्रयोग से होते हैं. इसकी रोकथाम के लिए तंबाकू के प्रयोग पर रोक लगना जरूरी है.
बुरी आदतों में सुधार कर ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है कम
खानपान की जीवन शैली, तंबाकू और अल्कोहल का प्रयोग, वसायुक्त भोजन और शारीरिक श्रम न करने से भी कैंसर का रोग बढ़ रहा है. देर से विवाह होना, प्रसव का भी देर से होना और स्तनपान न कराने की आदत से महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो रही हैं. महिलाएं अपनी दिनचर्या और आदत में सुधार करके ब्रेस्ट कैंसर को नियंत्रित कर सकती हैं.
गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर के लिए महंगी वैक्सीन भी उपलब्ध है. कैंसर की चपेट में न आने के लिए महिलाओं को बुरी आदतों से बचना चाहिए. अगर 9 से 26 वर्ष तक की महिलाओं को यह वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाए तो गर्भाशय और ब्रेस्ट के कैंसर से बचा जा सकता है.
अपने देश में डॉक्टरों की बेतहाशा कमी है. विश्व में डॉक्टरों के मानक के आधे डॉक्टर भारत में मौजूद हैं. प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाई जा रही है जिससे आने वाले समय में डॉक्टरों की अधिक संख्या तैयार की जा सकती है.
प्रतिवर्ष 75 हजार डॉक्टर देश में तैयार हो रहे हैं जो आने वाले समय में एक लाख की संख्या को पार कर जाएंगे. महिलाओं को जागरूक करने वाली बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब बच्चों को जन्म देने और उन्हें स्तनपान कराने से महिलाओं का जीवन सुखद और सुरक्षित होगा.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: संशोधित बिजली का बिल हुआ एक करोड़ से 770 रुपये