गोरखपुर: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, क्षेत्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी केंद्र की ओर से तीन दिवसीय 'कौन बनेगा नन्हा कलाम' प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन रेंपस स्कूल में हुआ. इस प्रतियोगिता में 800 जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के जरिए चयनित 120 बाल वैज्ञानिकों को नन्हा कलाम का खिताब देकर पुरस्कृत किया जाएगा.
- रेंपस स्कूल में तीन दिवसीय 'कौन बनेगा नन्हा कलाम' प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
- मुख्य अतिथि सहजनवा विधायक शीतल पांडे ने बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों का अवलोकन किया.
- प्रतियोगिता में 800 जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है.
- प्रतियोगिता के जरिए चयनित 120 बाल वैज्ञानिकों को नन्हा कलाम का खिताब देकर पुरस्कृत किया जाएगा.
- छात्रो ने एसिड रेन, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, क्लीन विंडो ऐप के मॉडल बनाए.
निर्णायक मंडल में शामिल गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरपी ओझा, प्रोफेसर आरपी शुक्ला, प्रोफेसर बीवी उपाध्याय, डॉ एस पी त्रिपाठी, डॉ शेखर सिंह ने सभी मॉडलों का विधिवत मूल्यांकन किया. तीन दिवसीय कौन बनेगा नन्हा कलाम प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में चयनित होने वाले बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर क्षेत्रीय नक्षत्र शाला में होने वाली एक और तर्कशक्ति परीक्षा में 28 फरवरी को शामिल होंगे. यहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 20 मेधावी छात्रों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. वहीं 100 विद्यार्थियों को पूर्ण-पत्र वितरित किया जाएगा.
पढ़ें: बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को किया गया सम्मानित