ETV Bharat / state

जेपी नड्डा बोले, भारत अब मांगने वाले नहीं बल्कि देने वाले देशों की श्रेणी में आ गया है

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 4:04 PM IST

गोरखपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत अब मांगने वाला या फिर पाने वाला देश नहीं रहा बल्कि अब यह देने वाले देशों की श्रेणी में आ चुका है.

Etv bharat
जे पी नड्डा

गोरखपुरः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव और गरीब दोनों का कल्याण हो रहा है. पीएम मोदी ने जिस मजबूत भारत की कल्पना की थी, उसे साकार करने में वह जुटे हुए हैं. आज देश में तमाम तरह की गरीब कल्याण की योजनाएं संचालित हो रही हैं जिससे लाखों लोग जुड़कर लाभान्वित हो रहे हैं.

यही वजह है कि देश में गरीबी का जो आंकड़ा कुछ वर्षों पहले 22% था वह घटकर 12% पर आ गया है. जेपी नड्डा शुक्रवार को गोरखपुर में भाजपा के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय समेत प्रदेश के आठ कार्यालयों का लोकार्पण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश इतना मजबूत हो चुका है कि भारत अब मांगने वाला या पाने वाला नहीं बल्कि देने वाले देशों की श्रेणी में आकर खड़ा हो गया है.

यह बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.
नड्डा ने कहा कि जनसभाओं में वह सिर्फ अपनी सरकार की उपलब्धियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और उस पर हो रहे कार्यों की चर्चा करते हैं. किसी दल, व्यक्ति की चर्चा नहीं करना चाहते और ना हीं करते हैं लेकिन कुछ बातें ऐसी होती है जो लोगों को बतानी पड़ती हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में परिवारवाद की राजनीति को खत्म करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. यही वजह है कि देश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि जिसका दुनिया के तमाम राष्ट्र उदाहरण दे रहे हैं. उन्होंने कोरोना काल में सरकार के वैक्सीनेशन प्रोग्राम की चर्चा की. कहा कि आज उसी की देन है कि सभी लोग सुरक्षित हैं और दुनिया के तमाम देशों को भारत वैक्सीन की आपूर्ति कर रह है. यहीं नहीं कुछ देशों को तो भारत ने मुफ्त में वैक्सीन दी है.

उन्होंने बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन को लेकर कहा कि जब मोदी 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पहुंचे तो उस वक्त बतौर महामंत्री उनका स्वागत किया था. इस दौरान मोदीजी ने उनसे कार्यालय की दशा और स्थिति दोनों के बारे में जानकारी हासिल की थी. इसके बाद संकल्प लिया था कि पार्टी को मजबूत करने के लिए देश से लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर कार्यालय स्थापित किए जाएंगे. इनमें कार्यकर्ताओं के बैठने के साथ देश और लोगों के विकास के बारे में रणनीति बनाने और गरीबों की कल्याण की योजनाओं को अमल में लाने का काम हो सकेगा.

नड्डा ने परिवारवाद की राजनीति पर हमला बोलने के साथ ही अखिलेश पर भी निशाना साधा. अखिलेश यादव पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग कोरोना की वैक्सीन को बीजेपी, मोदी का बताकर मजाक उड़ाते थे उन्होंने खुद वह वैक्सीन लगवाई है. वे ये वैक्सीन लोगों को लगवाने के लिए मना करते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुरः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव और गरीब दोनों का कल्याण हो रहा है. पीएम मोदी ने जिस मजबूत भारत की कल्पना की थी, उसे साकार करने में वह जुटे हुए हैं. आज देश में तमाम तरह की गरीब कल्याण की योजनाएं संचालित हो रही हैं जिससे लाखों लोग जुड़कर लाभान्वित हो रहे हैं.

यही वजह है कि देश में गरीबी का जो आंकड़ा कुछ वर्षों पहले 22% था वह घटकर 12% पर आ गया है. जेपी नड्डा शुक्रवार को गोरखपुर में भाजपा के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय समेत प्रदेश के आठ कार्यालयों का लोकार्पण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश इतना मजबूत हो चुका है कि भारत अब मांगने वाला या पाने वाला नहीं बल्कि देने वाले देशों की श्रेणी में आकर खड़ा हो गया है.

यह बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.
नड्डा ने कहा कि जनसभाओं में वह सिर्फ अपनी सरकार की उपलब्धियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और उस पर हो रहे कार्यों की चर्चा करते हैं. किसी दल, व्यक्ति की चर्चा नहीं करना चाहते और ना हीं करते हैं लेकिन कुछ बातें ऐसी होती है जो लोगों को बतानी पड़ती हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में परिवारवाद की राजनीति को खत्म करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. यही वजह है कि देश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि जिसका दुनिया के तमाम राष्ट्र उदाहरण दे रहे हैं. उन्होंने कोरोना काल में सरकार के वैक्सीनेशन प्रोग्राम की चर्चा की. कहा कि आज उसी की देन है कि सभी लोग सुरक्षित हैं और दुनिया के तमाम देशों को भारत वैक्सीन की आपूर्ति कर रह है. यहीं नहीं कुछ देशों को तो भारत ने मुफ्त में वैक्सीन दी है.

उन्होंने बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन को लेकर कहा कि जब मोदी 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पहुंचे तो उस वक्त बतौर महामंत्री उनका स्वागत किया था. इस दौरान मोदीजी ने उनसे कार्यालय की दशा और स्थिति दोनों के बारे में जानकारी हासिल की थी. इसके बाद संकल्प लिया था कि पार्टी को मजबूत करने के लिए देश से लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर कार्यालय स्थापित किए जाएंगे. इनमें कार्यकर्ताओं के बैठने के साथ देश और लोगों के विकास के बारे में रणनीति बनाने और गरीबों की कल्याण की योजनाओं को अमल में लाने का काम हो सकेगा.

नड्डा ने परिवारवाद की राजनीति पर हमला बोलने के साथ ही अखिलेश पर भी निशाना साधा. अखिलेश यादव पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग कोरोना की वैक्सीन को बीजेपी, मोदी का बताकर मजाक उड़ाते थे उन्होंने खुद वह वैक्सीन लगवाई है. वे ये वैक्सीन लोगों को लगवाने के लिए मना करते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.