ETV Bharat / state

देवरिया सदर सीट पर होगी भाजपा की जीत: जयप्रकाश निषाद - by election in up

उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी पूरी तरह से जुट गए हैं. भाजपा के राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने दावा किया है कि, देवरिया सदर सीट पर बीजेपी की जरूर जीतेगी.

जयप्रकाश निषाद
जयप्रकाश निषाद
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 2:10 PM IST

गोरखपुर: देवरिया सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले एक माह से लगातार भाजपा ने प्रदेश के शीर्ष नेताओं को इस सीट को जीतने के लिए लगाया है. पिछले एक हफ्ते से देवरिया में चुनाव प्रचार कर रहे राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद का भी कहना है कि, बीजेपी देवरिया उपचुनाव जरूर जीतेंगी.

देवरिया सदर के विधायक जन्मेजय सिंह के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई देवरिया सदर सीट को भाजपा के खाते में लाने के लिए वहां के स्थानीय नेता पूरी ताकत लगाए हुए हैं. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस सीट पर पूर्व सांसद के पुत्र डॉक्टर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को टिकट देकर देवरिया उपचुनाव में उन्हें पार्टी का चेहरा बनाया है. जिसके विरोध में दिवंगत विधायक जन्मेजय सिंह के पुत्र निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. उन्होंने ऐसे में भाजपा के लिए इस सीट पर रोड़ा फंसा हुआ है.

वहीं अन्य पार्टियों ने भी ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र देवरिया में ब्राह्मण प्रत्याशियों पर ही दांव लगाया है. फिलहाल भाजपा शीर्ष नेतृत्व लगातार अपने विभिन्न पदाधिकारियों और मंत्रियों के माध्यम से क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा है. राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद पिछले एक सप्ताह से लगातार भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. उनकी बातों से भी यह साफ नजर आ रहा है कि जीत को लेकर उनके भी मन में संशय की स्थिति बनी हुई है.

हम देवरिया सीट पर उपचुनाव जरूर जीतेंगे, लेकिन कितने लाख वोटों से जीतेंगे, यह तो मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा. भाजपा परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी नहीं है. शीर्ष नेतृत्व जिसे जिम्मेदारी देता है, वह पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है. ऐसे में भाजपा ने जिसे प्रत्याशी बनाया है, उसे जिताने के लिए हम सभी भाजपा कार्यकर्ता कटिबद्ध हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कार्यों की बदौलत हम देवरिया उपचुनाव जरूर जीतेंगे.

-जयप्रकाश निषाद, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

गोरखपुर: देवरिया सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले एक माह से लगातार भाजपा ने प्रदेश के शीर्ष नेताओं को इस सीट को जीतने के लिए लगाया है. पिछले एक हफ्ते से देवरिया में चुनाव प्रचार कर रहे राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद का भी कहना है कि, बीजेपी देवरिया उपचुनाव जरूर जीतेंगी.

देवरिया सदर के विधायक जन्मेजय सिंह के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई देवरिया सदर सीट को भाजपा के खाते में लाने के लिए वहां के स्थानीय नेता पूरी ताकत लगाए हुए हैं. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस सीट पर पूर्व सांसद के पुत्र डॉक्टर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को टिकट देकर देवरिया उपचुनाव में उन्हें पार्टी का चेहरा बनाया है. जिसके विरोध में दिवंगत विधायक जन्मेजय सिंह के पुत्र निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. उन्होंने ऐसे में भाजपा के लिए इस सीट पर रोड़ा फंसा हुआ है.

वहीं अन्य पार्टियों ने भी ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र देवरिया में ब्राह्मण प्रत्याशियों पर ही दांव लगाया है. फिलहाल भाजपा शीर्ष नेतृत्व लगातार अपने विभिन्न पदाधिकारियों और मंत्रियों के माध्यम से क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा है. राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद पिछले एक सप्ताह से लगातार भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. उनकी बातों से भी यह साफ नजर आ रहा है कि जीत को लेकर उनके भी मन में संशय की स्थिति बनी हुई है.

हम देवरिया सीट पर उपचुनाव जरूर जीतेंगे, लेकिन कितने लाख वोटों से जीतेंगे, यह तो मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा. भाजपा परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी नहीं है. शीर्ष नेतृत्व जिसे जिम्मेदारी देता है, वह पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है. ऐसे में भाजपा ने जिसे प्रत्याशी बनाया है, उसे जिताने के लिए हम सभी भाजपा कार्यकर्ता कटिबद्ध हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कार्यों की बदौलत हम देवरिया उपचुनाव जरूर जीतेंगे.

-जयप्रकाश निषाद, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.