लखनऊ : मध्य कमान की तरफ से 15 जनवरी को सेना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत 13 जनवरी से गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर से हो रही है. पहले दिन शनिवार को सेना के उन वीर जवानों को वीरता पदक प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा की. इसके अलावा 15 जनवरी को होने वाली सेना परेड की रिहर्सल भी जीआरसीजी में होगी. इस दौरान थल सेना के सेनाध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
सेना दिवस की शुरुआत थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, एडीसी की तरफ से स्मृति युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह के साथ होगी, जिसमें उन सभी सेना कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया. इसके बाद थल सेनाध्यक्ष लखनऊ में 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के परेड ग्राउंड में सेना दिवस परेड की समीक्षा करेंगे. बहादुरी और बलिदान के व्यक्तिगत कार्यों के लिए जवानों को वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगे. इसके अलावा सक्रिय परिचालन परिस्थितियों में असाधारण प्रदर्शन के लिए इकाइयों को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ यूनिट प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा.
छह मार्चिंग टुकड़ियां होंगी शामिल : इस साल सेना दिवस परेड में छह मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी, सैन्य बैंड जिसमें पांच रेजिमेंटल ब्रास बैंड और तीन पाइप बैंड शामिल होंगे.
(1) मार्चिंग टुकड़ियां : 50 (आई) पैरा ब्रिगेड, सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर, जाट रेजिमेंट सेंटर, गढ़वाल राइफल रेजिमेंट सेंटर, बंगाल इंजीनियर ग्रुप सेंटर, सेना वायु रक्षा केंद्र.
(2) पांच रेजिमेंटल ब्रास/मिलिट्री बैंड : पंजाब रेजिमेंट सेंटर, ग्रेनेडियर रेजिमेंटल सेंटर, बिहार रेजिमेंट सेंटर, सिख ली रेजिमेंट सेंटर, कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर, सिख रेजिमेंटल सेंटर.
(3) पांच रेजिमेंटल पाइप बैंड : (ए) सिख रेजिमेंट सेंटर, (बी) सिख ली रेजिमेंट सेंटर, (सी) जाट रेजिमेंट सेंटर, (डी) कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर, (ई) 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर.
सेना के हथियारों का प्रदर्शन : सेना दिवस परेड में माइक्रोलाइट्स और हेप्टर्स का फ्लाई-पास्ट होगा. आगरा के आर्मी एडवेंचर नोड की तरफ से पैरा मोटर्स का प्रदर्शन और 50 (आई) पैरा ब्रिगेड के पैरा कमांडो की तरफ से कॉम्बैट फ्री फॉल का प्रदर्शन भी किया जाएगा. सिग्नल कोर के मोटर साइकिल सवारों की एक टीम भी अपने कौशल का प्रदर्शन करेगी. विभिन्न हथियार प्रणालियों को भी परेड ग्राउंड पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिनमें K9 वज्र सेल्फ प्रोपेल्ड गन, T-90 टैंक, सर्वत्र ब्रिजिंग सिस्टम, इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल BMP-2, तुंगुस्का एयर डिफेंस सिस्टम, स्वाति रडार शामिल हैं. 155 मिमी बोफोर्स गन, 155 मिमी शारंग/सोलटम गन, ग्रैड बीएम -21 और पैरा बटालियन के हल्के स्ट्राइक वाहन को भी प्रदर्शित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में दोहराया जाएगा 400 साल पुराना इतिहास, बाबा विश्वनाथ के बाद होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा