गोरखपुर: यूपी सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के नवनिर्वाचित चेयरमैन और वरिष्ठ भाजपा नेता संतराज यादव ने कहा है कि योगी सरकार में वह किसानों के समृद्धि का द्वार खोलेंगे. किसानों को व्यापार और कृषि यत्रों की खरीद पर मात्र 6 प्रतिशत की ब्याज दर से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जो कोई दूसरा बैंक नहीं देता. संतराज यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बैंक की पिछले कुछ वर्षों में गिरती साख के लिए मुलायम सिंह यादव परिवार को जिम्मेदार ठहराया. जिनका कोई न कोई सदस्य इस बैंक के चेयरमैन पद पर 24 वर्षों तक लगातार काबिज था और बैंक को प्राइवेट प्रॉपर्टी समझकर इस्तेमाल कर रहा था.
समाजवादी खेमे का रहा है कब्जा
यूपी सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के चेयरमैन का पद राजनीतिक होता है. लेकिन यह गौर करने वाली बात है कि पिछले 24 वर्षों में सत्ता किसी की भी रही हो, चेयरमैन पद पर समाजवादी खेमे का ही व्यक्ति बैठा रहा. यह पहला अवसर है जब भाजपा का कोई कार्यकर्ता इसके चेयरमैन के पद पर काबिज हुआ है. संतराज यादव ऐसे ही कार्यकर्ता हैं, जिन पर भाजपा ने भरोसा जताया और उन्हें चुनाव में उतारकर विजयी भी बनाया.
योगी सरकार ने दिया 4 हजार करोड़ की मदद का भरोसा
संतराज यादव कहते हैं कि पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे वह पूरा करने के लिए प्राण-प्रण से जुटे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बैंक नाबार्ड की रेटिंग में सी श्रेणी का हो गया है, जिसे इस वित्तीय वर्ष में ही बी श्रेणी में लाकर मजबूती दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह बैंक खेती किसानी से जुड़े हर प्रकार के औजार, ट्रैक्टर से लेकर हल और व्यापार के लिए बैंक ऋण उपलब्ध कराएगा. मौजूदा समय में बैकवर्ड और अनुसूचित जाति के किसानों को लोन देने का सरकार का निर्देश है. इसके लिए प्रदेश की योगी सरकार 4 हजार करोड़ रुपये मदद देने जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के बीच श्वेत और हरित क्रांति पैदा करने की ललक जगाकर बैंक उनकी भी दशा सुधारेगा और अपनी रैंकिंग में भी सुधार लाएगा.
60 हजार किसानों में बंटा 15 हजार करोड़ का ऋण
बैंक के चेयरमैन ने संतराज यादव ने बताया कि योगी सरकार के कार्यकाल में अब तक करीब 60 हजार किसानों में 15 हजार करोड़ का ऋण बंट चुका है. किसानों को लोन देने के लिए करीब 800 फाइल अंतिम चरण में हैं, जिससे किसान अपने समृद्धि और रोजगार का द्वार खोलेंगे. उन्होंने कहा कि चेयरमैन बनने के साथ उनके हाथों देवरिया जनपद के रुद्रपुर क्षेत्र के 11 किसानों में 27 लाख से ऊपर का ऋण वितरण किया गया है, जो अब निरंतर जारी रहेगा.
किसानों की जरूरत होगी पूरी
संतराज यादव ने एक बार फिर कहा कि पहले के चेयरमैन बैंक को प्राइवेट प्रॉपर्टी समझकर इस्तेमाल करते थे. उनका मंडल मुख्यालय के बैंक शाखाओं तक कभी दौरा नहीं हुआ, जिला और तहसील की शाखाओं की दशा सुधारने का प्रयास तो दूर की बात है. उन्होंने कहा कि अब तक वह पांच मंडलों की यात्रा कर चुके हैं. वह हर छोटी शाखाओं तक जाएंगे और बैंक के साथ किसानों की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे.