ETV Bharat / state

अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय धावक ने किया ट्वीट, गोरखपुर में दारोगा लाइन हाजिर - एसएसपी सुनील गुप्ता

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एसएसपी सुनील गुप्ता ने सोनबरसा चौकी पर तैनात एक दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. दारोगा पर अंतरराष्ट्रीय धावक हरिकेश मौर्या के परिजनों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था.

gorakhpur news
चौरी चौरा में दारोगा लाइन हाजिर.
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 10:09 AM IST

गोरखपुर: चौरी चौरा थाना क्षेत्र स्थित सोनबरसा चौकी पर तैनात एक दारोगा को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. एसएसपी ने यह कार्रवाई चौरी चौरा स्थित अहिरौली निवासी अंतरराष्ट्रीय धावक हरिकेश मौर्या के एक ट्वीट के बाद किया है. अंतरराष्ट्रीय धावक ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि दारोगा ने उनके परिजनों के साथ मारपीट की थी.

gorakhpur news
अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय धावक ने किया ट्वीट.
दारोगा के खिलाफ शिकायत करने वाले हरिकेश मौर्या इन दिनों अमेरीका में रहकर ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं. बीते दिनों हरिकेश मौर्या के पिता और उनके बड़े भाई ने बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल छीनने की शिकायत करने पिपराइच गए थे. पुलिस का दावा है कि धावक के परिवार वालों ने रुपये के लेनदेन के विवाद में मोटरसाइकिल छीनने की झूठी शिकायत की थी.

आरोप है कि चौकी में पुलिस ने धावक के भाई को पीटा. इसकी जानकारी धावक के पिता ने पुलिस के आलाधिकारियों और अमेरिका में ओलंपिक की तैयारी कर रहे हरिकेश मौर्या को दिया. उसके बाद अमेरिका से ही हरिकेश मौर्या ने ट्वीट कर दिया. ट्वीट की ऑनलाइन शिकायत ज्यों ही गोरखपुर एसएसपी सुनील गुप्ता के पास पहुंची, वैसे ही सोनबरसा चौकी प्रभारी विशाल शुक्ला को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिए गए.

इस मामले पर पुलिस के स्थानीय जिम्मेदार अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं. धावक ने अपने सोशल एकाउंट्स पर थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि मेरा फोन रिसीव नहीं किया गया. धावक ने आगे लिखा है जिस तहसील क्षेत्र में उनका सम्मान होता है, वहीं परिवार के लोगों से पुलिस ने दुर्व्यवहार किया है.

गोरखपुर: चौरी चौरा थाना क्षेत्र स्थित सोनबरसा चौकी पर तैनात एक दारोगा को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. एसएसपी ने यह कार्रवाई चौरी चौरा स्थित अहिरौली निवासी अंतरराष्ट्रीय धावक हरिकेश मौर्या के एक ट्वीट के बाद किया है. अंतरराष्ट्रीय धावक ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि दारोगा ने उनके परिजनों के साथ मारपीट की थी.

gorakhpur news
अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय धावक ने किया ट्वीट.
दारोगा के खिलाफ शिकायत करने वाले हरिकेश मौर्या इन दिनों अमेरीका में रहकर ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं. बीते दिनों हरिकेश मौर्या के पिता और उनके बड़े भाई ने बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल छीनने की शिकायत करने पिपराइच गए थे. पुलिस का दावा है कि धावक के परिवार वालों ने रुपये के लेनदेन के विवाद में मोटरसाइकिल छीनने की झूठी शिकायत की थी.

आरोप है कि चौकी में पुलिस ने धावक के भाई को पीटा. इसकी जानकारी धावक के पिता ने पुलिस के आलाधिकारियों और अमेरिका में ओलंपिक की तैयारी कर रहे हरिकेश मौर्या को दिया. उसके बाद अमेरिका से ही हरिकेश मौर्या ने ट्वीट कर दिया. ट्वीट की ऑनलाइन शिकायत ज्यों ही गोरखपुर एसएसपी सुनील गुप्ता के पास पहुंची, वैसे ही सोनबरसा चौकी प्रभारी विशाल शुक्ला को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिए गए.

इस मामले पर पुलिस के स्थानीय जिम्मेदार अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं. धावक ने अपने सोशल एकाउंट्स पर थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि मेरा फोन रिसीव नहीं किया गया. धावक ने आगे लिखा है जिस तहसील क्षेत्र में उनका सम्मान होता है, वहीं परिवार के लोगों से पुलिस ने दुर्व्यवहार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.