ETV Bharat / state

गोरखपुर: ब्रेड टोस्टर और रोटी रोलर लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे निर्दलीय उम्मीदवार, रोचक होगा चुनावी घमासान

प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सियासी पार्टियों के चुनाव चिन्ह से तो मतदाता परिचित ही हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए जो चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं, वो भी बेहद आकर्षक और लोगों में लोकप्रिय और आसानी से पहचाने जाने वाले हैं. करीब 197 तरह के चुनाव चिन्ह को निर्वाचन आयोग ने निर्दलीयों के लिए निर्धारित किया है.

gorakhpur_bread_toaster  gorakhpur latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  ब्रेड टोस्टर और रोटी रोलर  चुनावी मैदान में उतरेंगे निर्दलीय उम्मीदवार  रोचक होगा चुनावी घमासान  Independent candidates  bread toaster and roti roller  चुनाव चिन्ह आवंटित  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  निर्वाचन आयोग  उप जिला निर्वाचन अधिकारी  राजेश कुमार सिंह  197 तरह के चुनाव चिन्ह  चुनाव चिन्ह का आवंटन
gorakhpur_bread_toaster gorakhpur latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live ब्रेड टोस्टर और रोटी रोलर चुनावी मैदान में उतरेंगे निर्दलीय उम्मीदवार रोचक होगा चुनावी घमासान Independent candidates bread toaster and roti roller चुनाव चिन्ह आवंटित यूपी विधानसभा चुनाव 2022 निर्वाचन आयोग उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह 197 तरह के चुनाव चिन्ह चुनाव चिन्ह का आवंटन
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 11:34 AM IST

गोरखपुर: प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सियासी पार्टियों के चुनाव चिन्ह से तो मतदाता परिचित ही हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए जो चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं, वो भी बेहद आकर्षक और लोगों में लोकप्रिय और आसानी से पहचाने जाने वाले हैं. करीब 197 तरह के चुनाव चिन्ह को निर्वाचन आयोग ने निर्दलीयों के लिए निर्धारित किया है. जिसमें ब्रेड टोस्टर से लेकर रोटी बेलन और चप्पल भी चुनाव चिन्ह बनाया गया है. नामांकन के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी अपनी पसंद के तीन चुनाव चिन्ह का विकल्प भर सकते हैं. जिसके आधार पर उन्हें चिन्ह का आवंटन होगा और उम्मीदवारी तय होते ही वह अपने चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार मैदान में जा सकेंगे. निर्दलीय प्रत्याशियों के चिन्ह निश्चित ही बेहद आकर्षक और चुनाव को रोचक बनाएंगे. जब प्रचार की ढोल बजेगी और टोलियां मतपत्रों के साथ घर का प्रचार करेंगी.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए जो 197 तरह के चुनाव चिन्ह निर्धारित हैं, उसमें कंप्यूटर, एयर कंडीशनर,अलमारी, सेब, ऑटो रिक्शा, बेबी वॉकर,गुब्बारा, चूड़ियां,फूलों से युक्त टोकरी, क्रिकेट का बल्ला,बल्लेबाज,बैटरी, टॉर्च, मोतियों का हार,बेल्ट, बेंच, साइकिल पंप, दूरबीन, बिस्किट, ब्लैक बोर्ड, आदमी, पाल युक्त नौका, बक्शा,ब्रेड, ईंटें, ब्रीफकेस, ब्रश, बाल्टी, केक, कैलकुलेटर, कैमरा,कैन, शिमला मिर्च, कारपेट, कैरम बोर्ड ,फूलगोभी, सीसीटीवी कैमरा,जंजीर, चक्की, चप्पलें,

यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

इसे भी पढ़ें - समाजवादी वचन पत्र: जनता को लुभाने को अखिलेश यादव ने किए ये बड़े वादे

शतरंज बोर्ड, चिमनी, चिमटी, कोट,नारियल,कलर एवं ब्रश, कंप्यूटर माउस, चारपाई,ट्रेन, घन, कप और प्लेट,कटिंग प्लायर,हीरा,डीजल पंप, डिश एंटीना, कॉल बेल, ड्रिल मशीन, डंबल, कान की बालियां, बिजली का खंभा, लिफाफा, एक्सटेंशन बोर्ड,बांसुरी, फुटबॉल, फुटबॉल खिलाड़ी, फव्वारा, फ्रॉक, फ्राइंग पैन, कुप्पी, गन्ना किसान,गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, उपहार, अदरक, कांच का गिलास, ग्रामोफोन, हरी मिर्च,अंगूर, हाथ गाड़ी, हारमोनियम, टोपी, हेडफोन जैसी चीजें शामिल है.

निर्दलीय प्रत्याशियों को आवंटित होने वाली चिन्हों में पुराने जमाने की चीजें भी चुनाव चिन्ह के रूप में ली गई हैं तो आधुनिक उपकरण भी उसमें शामिल किए गए हैं. समाज के हर वर्ग के शिक्षित और अशिक्षित लोग भी चिन्ह की पहचान कर सकते हैं. सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अगर नामांकन में एक ही विकल्प दो या अधिक निर्दलीय प्रत्याशी चुनते हैं तो उन्हें लाटरी के माध्यम से चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.

चुनाव चिन्ह में हेलीकॉप्टर, हेलमेट, हॉकी, आइसक्रीम, पानी गर्म करने का रॉड, प्रेस, कटहल, लैपटॉप, लूडो, माचिस की डिब्बी, मिक्सी, नेल कटर, कड़ाही, पैंट, मूंगफली, नाशपाती, पेन ड्राइव, पेंसिल डिब्बा, फोन,चार्जर,पेट्रोल पंप, तकिया, प्रेशर कुकर, रेफ्रिजरेटर, अंगूठी, रोड रोलर, रोबोट, रूम कूलर, रूम हीटर, स्कूल का बस्ता, कैंची,सिलाई की मशीन,पानी का जहाज, सोफा, सिरिंज, रिमोट, टॉफियां, ट्रक, टायर,ट्यूबलाइट, अखरोट, तरबूज, सीटी यहां तक कि कूड़ेदान को भी चुनाव चिन्ह बनाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सियासी पार्टियों के चुनाव चिन्ह से तो मतदाता परिचित ही हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए जो चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं, वो भी बेहद आकर्षक और लोगों में लोकप्रिय और आसानी से पहचाने जाने वाले हैं. करीब 197 तरह के चुनाव चिन्ह को निर्वाचन आयोग ने निर्दलीयों के लिए निर्धारित किया है. जिसमें ब्रेड टोस्टर से लेकर रोटी बेलन और चप्पल भी चुनाव चिन्ह बनाया गया है. नामांकन के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी अपनी पसंद के तीन चुनाव चिन्ह का विकल्प भर सकते हैं. जिसके आधार पर उन्हें चिन्ह का आवंटन होगा और उम्मीदवारी तय होते ही वह अपने चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार मैदान में जा सकेंगे. निर्दलीय प्रत्याशियों के चिन्ह निश्चित ही बेहद आकर्षक और चुनाव को रोचक बनाएंगे. जब प्रचार की ढोल बजेगी और टोलियां मतपत्रों के साथ घर का प्रचार करेंगी.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए जो 197 तरह के चुनाव चिन्ह निर्धारित हैं, उसमें कंप्यूटर, एयर कंडीशनर,अलमारी, सेब, ऑटो रिक्शा, बेबी वॉकर,गुब्बारा, चूड़ियां,फूलों से युक्त टोकरी, क्रिकेट का बल्ला,बल्लेबाज,बैटरी, टॉर्च, मोतियों का हार,बेल्ट, बेंच, साइकिल पंप, दूरबीन, बिस्किट, ब्लैक बोर्ड, आदमी, पाल युक्त नौका, बक्शा,ब्रेड, ईंटें, ब्रीफकेस, ब्रश, बाल्टी, केक, कैलकुलेटर, कैमरा,कैन, शिमला मिर्च, कारपेट, कैरम बोर्ड ,फूलगोभी, सीसीटीवी कैमरा,जंजीर, चक्की, चप्पलें,

यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

इसे भी पढ़ें - समाजवादी वचन पत्र: जनता को लुभाने को अखिलेश यादव ने किए ये बड़े वादे

शतरंज बोर्ड, चिमनी, चिमटी, कोट,नारियल,कलर एवं ब्रश, कंप्यूटर माउस, चारपाई,ट्रेन, घन, कप और प्लेट,कटिंग प्लायर,हीरा,डीजल पंप, डिश एंटीना, कॉल बेल, ड्रिल मशीन, डंबल, कान की बालियां, बिजली का खंभा, लिफाफा, एक्सटेंशन बोर्ड,बांसुरी, फुटबॉल, फुटबॉल खिलाड़ी, फव्वारा, फ्रॉक, फ्राइंग पैन, कुप्पी, गन्ना किसान,गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, उपहार, अदरक, कांच का गिलास, ग्रामोफोन, हरी मिर्च,अंगूर, हाथ गाड़ी, हारमोनियम, टोपी, हेडफोन जैसी चीजें शामिल है.

निर्दलीय प्रत्याशियों को आवंटित होने वाली चिन्हों में पुराने जमाने की चीजें भी चुनाव चिन्ह के रूप में ली गई हैं तो आधुनिक उपकरण भी उसमें शामिल किए गए हैं. समाज के हर वर्ग के शिक्षित और अशिक्षित लोग भी चिन्ह की पहचान कर सकते हैं. सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अगर नामांकन में एक ही विकल्प दो या अधिक निर्दलीय प्रत्याशी चुनते हैं तो उन्हें लाटरी के माध्यम से चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.

चुनाव चिन्ह में हेलीकॉप्टर, हेलमेट, हॉकी, आइसक्रीम, पानी गर्म करने का रॉड, प्रेस, कटहल, लैपटॉप, लूडो, माचिस की डिब्बी, मिक्सी, नेल कटर, कड़ाही, पैंट, मूंगफली, नाशपाती, पेन ड्राइव, पेंसिल डिब्बा, फोन,चार्जर,पेट्रोल पंप, तकिया, प्रेशर कुकर, रेफ्रिजरेटर, अंगूठी, रोड रोलर, रोबोट, रूम कूलर, रूम हीटर, स्कूल का बस्ता, कैंची,सिलाई की मशीन,पानी का जहाज, सोफा, सिरिंज, रिमोट, टॉफियां, ट्रक, टायर,ट्यूबलाइट, अखरोट, तरबूज, सीटी यहां तक कि कूड़ेदान को भी चुनाव चिन्ह बनाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.