गोरखपुर: प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सियासी पार्टियों के चुनाव चिन्ह से तो मतदाता परिचित ही हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए जो चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं, वो भी बेहद आकर्षक और लोगों में लोकप्रिय और आसानी से पहचाने जाने वाले हैं. करीब 197 तरह के चुनाव चिन्ह को निर्वाचन आयोग ने निर्दलीयों के लिए निर्धारित किया है. जिसमें ब्रेड टोस्टर से लेकर रोटी बेलन और चप्पल भी चुनाव चिन्ह बनाया गया है. नामांकन के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी अपनी पसंद के तीन चुनाव चिन्ह का विकल्प भर सकते हैं. जिसके आधार पर उन्हें चिन्ह का आवंटन होगा और उम्मीदवारी तय होते ही वह अपने चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार मैदान में जा सकेंगे. निर्दलीय प्रत्याशियों के चिन्ह निश्चित ही बेहद आकर्षक और चुनाव को रोचक बनाएंगे. जब प्रचार की ढोल बजेगी और टोलियां मतपत्रों के साथ घर का प्रचार करेंगी.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए जो 197 तरह के चुनाव चिन्ह निर्धारित हैं, उसमें कंप्यूटर, एयर कंडीशनर,अलमारी, सेब, ऑटो रिक्शा, बेबी वॉकर,गुब्बारा, चूड़ियां,फूलों से युक्त टोकरी, क्रिकेट का बल्ला,बल्लेबाज,बैटरी, टॉर्च, मोतियों का हार,बेल्ट, बेंच, साइकिल पंप, दूरबीन, बिस्किट, ब्लैक बोर्ड, आदमी, पाल युक्त नौका, बक्शा,ब्रेड, ईंटें, ब्रीफकेस, ब्रश, बाल्टी, केक, कैलकुलेटर, कैमरा,कैन, शिमला मिर्च, कारपेट, कैरम बोर्ड ,फूलगोभी, सीसीटीवी कैमरा,जंजीर, चक्की, चप्पलें,
इसे भी पढ़ें - समाजवादी वचन पत्र: जनता को लुभाने को अखिलेश यादव ने किए ये बड़े वादे
शतरंज बोर्ड, चिमनी, चिमटी, कोट,नारियल,कलर एवं ब्रश, कंप्यूटर माउस, चारपाई,ट्रेन, घन, कप और प्लेट,कटिंग प्लायर,हीरा,डीजल पंप, डिश एंटीना, कॉल बेल, ड्रिल मशीन, डंबल, कान की बालियां, बिजली का खंभा, लिफाफा, एक्सटेंशन बोर्ड,बांसुरी, फुटबॉल, फुटबॉल खिलाड़ी, फव्वारा, फ्रॉक, फ्राइंग पैन, कुप्पी, गन्ना किसान,गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, उपहार, अदरक, कांच का गिलास, ग्रामोफोन, हरी मिर्च,अंगूर, हाथ गाड़ी, हारमोनियम, टोपी, हेडफोन जैसी चीजें शामिल है.
निर्दलीय प्रत्याशियों को आवंटित होने वाली चिन्हों में पुराने जमाने की चीजें भी चुनाव चिन्ह के रूप में ली गई हैं तो आधुनिक उपकरण भी उसमें शामिल किए गए हैं. समाज के हर वर्ग के शिक्षित और अशिक्षित लोग भी चिन्ह की पहचान कर सकते हैं. सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अगर नामांकन में एक ही विकल्प दो या अधिक निर्दलीय प्रत्याशी चुनते हैं तो उन्हें लाटरी के माध्यम से चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.
चुनाव चिन्ह में हेलीकॉप्टर, हेलमेट, हॉकी, आइसक्रीम, पानी गर्म करने का रॉड, प्रेस, कटहल, लैपटॉप, लूडो, माचिस की डिब्बी, मिक्सी, नेल कटर, कड़ाही, पैंट, मूंगफली, नाशपाती, पेन ड्राइव, पेंसिल डिब्बा, फोन,चार्जर,पेट्रोल पंप, तकिया, प्रेशर कुकर, रेफ्रिजरेटर, अंगूठी, रोड रोलर, रोबोट, रूम कूलर, रूम हीटर, स्कूल का बस्ता, कैंची,सिलाई की मशीन,पानी का जहाज, सोफा, सिरिंज, रिमोट, टॉफियां, ट्रक, टायर,ट्यूबलाइट, अखरोट, तरबूज, सीटी यहां तक कि कूड़ेदान को भी चुनाव चिन्ह बनाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप