गोरखपुर: शहर के चौरी चौरा क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब कारोबारियों ने मक्के व सब्जियों के खेत के बीच लहन छिपा रखा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर कई सौ कुंतल लहन नष्ट किया.
'ऑपरेशन गरल' के तहत अभियान
एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने अवैध जहरीली कच्ची शराब के कारोबार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद लगाने के लिए पिछले वर्ष 'ऑपरेशन गरल' के तहत सभी थाना क्षेत्रों के प्रभारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में निर्देश दिए गए थे कि लगातार अभियान चलाकर अवैध जहरीली कच्ची शराब के कारोबार पर कार्रवाई की जाए.
खेतों के बीच लहन
बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर झंगहा क्षेत्र कटारिया में एक घर पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस को पता चला कि कारोबारियों ने मक्के व सब्जियों के खेतों के बीच में अवैध शराब बनाने के लिए लहन को छिपा रखा है. झंगहा पुलिस ने थानेदार अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में खेतों के बीच में रखे हुए कुल 13 सौ कुंतल लहन व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया.