गोरखपुरः कोविड-9 महामारी को लेकर जिले में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने लिए गुलरिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटहट पुलिस चौकी के चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर दी गई है. वहीं बुधवार को चेकिंग के दौरान एक एंबुलेंस में युवक की मौत की जानकारी होने पर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. एहतियातन शव को जांच के लिए सीएचसी अस्पताल भेजा गया.
दरअसल, पिपराइच थाना क्षेत्र के समदार बुजुर्ग निवासी एक गंभीर बीमार युवक की हैदराबाद से गोरखपुर ले आते समय रास्ते में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक मृतक टीबी के साथ एचआईवी पॉजिटिव था. हालांकि हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने सैंपल लेकर उसकी कोरोना जांच कराई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट 18 अप्रैल को निगेटिव आई थी. बहरहाल उसे एहतियातन क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन बीच में उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. इस कारण उसे हैदराबाद से गोरखपुर लाया गया.
मृतक टीबी और एचआईवी से था ग्रसित-सीएचसी अधीक्षक
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अश्वनी कुमार चौरसिया ने बताया कि करीब पांच से छह घंटे पहले युवक की मृत्यु हुई है. शव के साथ कोरोना जांच का प्रमाण पत्र मौजूद था, जिसमें कोरोना रिपोर्ट निगेटिव अंकित है. मृतक एचआईवी पॉजिटिव और टीवी से ग्रसित था. जांच के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. बहरहाल जांच प्रक्रिया पूरी होने पर अधिकारियों ने शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.