ETV Bharat / state

हैदराबाद से गोरखपुर आते समय बीमार युवक का एंबुलेंस में मौत, सूचना से मचा हड़कंप - गोरखपुर में एचआईवी संक्रमित की मौत

हैदराबाद से गोरखपुर एंबुलेंस के जरिए ले आए जा रहे गंभीर रूप से बीमार युवक की रास्ते में मौत हो गई. उसके गोरखपुर पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग ने मौत होने की वजह जानी. हालांकि जांच रिपोर्ट में मृतक टीबी के साथ एचआईवी पॉजिटिव ग्रसित पाया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

हैदराबाद से लाए गए मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव.
हैदराबाद से लाए गए मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव.
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 5:02 PM IST

गोरखपुरः कोविड-9 महामारी को लेकर जिले में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने लिए गुलरिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटहट पुलिस चौकी के चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर दी गई है. वहीं बुधवार को चेकिंग के दौरान एक एंबुलेंस में युवक की मौत की जानकारी होने पर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. एहतियातन शव को जांच के लिए सीएचसी अस्पताल भेजा गया.

दरअसल, पिपराइच थाना क्षेत्र के समदार बुजुर्ग निवासी एक गंभीर बीमार युवक की हैदराबाद से गोरखपुर ले आते समय रास्ते में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक मृतक टीबी के साथ एचआईवी पॉजिटिव था. हालांकि हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने सैंपल लेकर उसकी कोरोना जांच कराई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट 18 अप्रैल को निगेटिव आई थी. बहरहाल उसे एहतियातन क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन बीच में उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. इस कारण उसे हैदराबाद से गोरखपुर लाया गया.

raw thumbnail
raw thumbnail

मृतक टीबी और एचआईवी से था ग्रसित-सीएचसी अधीक्षक

सीएचसी अधीक्षक डॉ. अश्वनी कुमार चौरसिया ने बताया कि करीब पांच से छह घंटे पहले युवक की मृत्यु हुई है. शव के साथ कोरोना जांच का प्रमाण पत्र मौजूद था, जिसमें कोरोना रिपोर्ट निगेटिव अंकित है. मृतक एचआईवी पॉजिटिव और टीवी से ग्रसित था. जांच के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. बहरहाल जांच प्रक्रिया पूरी होने पर अधिकारियों ने शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

गोरखपुरः कोविड-9 महामारी को लेकर जिले में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने लिए गुलरिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटहट पुलिस चौकी के चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर दी गई है. वहीं बुधवार को चेकिंग के दौरान एक एंबुलेंस में युवक की मौत की जानकारी होने पर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. एहतियातन शव को जांच के लिए सीएचसी अस्पताल भेजा गया.

दरअसल, पिपराइच थाना क्षेत्र के समदार बुजुर्ग निवासी एक गंभीर बीमार युवक की हैदराबाद से गोरखपुर ले आते समय रास्ते में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक मृतक टीबी के साथ एचआईवी पॉजिटिव था. हालांकि हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने सैंपल लेकर उसकी कोरोना जांच कराई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट 18 अप्रैल को निगेटिव आई थी. बहरहाल उसे एहतियातन क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन बीच में उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. इस कारण उसे हैदराबाद से गोरखपुर लाया गया.

raw thumbnail
raw thumbnail

मृतक टीबी और एचआईवी से था ग्रसित-सीएचसी अधीक्षक

सीएचसी अधीक्षक डॉ. अश्वनी कुमार चौरसिया ने बताया कि करीब पांच से छह घंटे पहले युवक की मृत्यु हुई है. शव के साथ कोरोना जांच का प्रमाण पत्र मौजूद था, जिसमें कोरोना रिपोर्ट निगेटिव अंकित है. मृतक एचआईवी पॉजिटिव और टीवी से ग्रसित था. जांच के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. बहरहाल जांच प्रक्रिया पूरी होने पर अधिकारियों ने शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.