ETV Bharat / state

गोरखपुर: भक्तों की श्रद्धा का अद्भुत केंद्र है गोलघर का 'काली माता मंदिर', नवरात्रि पर उमड़ती है भारी भीड़ - गोरखपुर हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोलघर स्थित काली माता के मंदिर में नवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. मान्यता है कि गोलघर काली मंदिर के स्थान पर मां पिंडी रूप में सैकड़ों वर्ष पूर्व वन क्षेत्र में दिखाई दी थीं. इसके बाद एक व्यापारी ने भव्य मंदिर का निर्माण कराया था.

भक्तों की श्रद्धा का अद्भुत केंद्र हैं गोलघर का 'काली माता मंदिर'.
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 6:25 PM IST

गोरखपुर: नवरात्रि के पर्व पर जिले के गोलघर स्थित काली माता के मंदिर पर दर्शन पूजन और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. शहर ही नहीं आसपास के जिलों से भी लोग श्रद्धा के साथ नारियल, चुनरी चढ़ाकर अपनी मुरादें पूरी होने की कामना के साथ पहुंचते हैं. कहा जाता है कि गोलघर काली मंदिर के स्थान पर मां पिंडी रूप में सैकड़ों वर्ष पूर्व वन क्षेत्र में दिखाई दी थीं. जिसे स्थानीय एक व्यापारी ने मंदिर का भव्य स्वरूप दिया और पूजन अर्चना का कार्य प्रारंभ हुआ.

भक्तों की श्रद्धा का अद्भुत केंद्र हैं गोलघर का 'काली माता मंदिर'.

सन् 1948 में हुआ था मंदिर का निर्माण
सैकड़ों वर्ष पहले मंदिर का क्षेत्र वनाच्छादित था. जब मां पिंडी रूप में दिखाई दी थीं तो यह खबर तेजी के साथ फैली. यहां पूजन अर्चना शुरू हो गया. श्रद्धालुओं की आस्था देखकर स्थानीय व्यापारी जंगी लाल जायसवाल ने सन् 1948 में मंदिर का निर्माण कराया. लोगों की मान्यता है कि गोलघर की काली मां बहुत सिद्ध हैं, उनसे जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूरी होती है. आम दिनों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. यही वजह है कि यहां दर्शन के लिए मंत्री हों या सांसद दौड़े चले आते हैं.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: इस बार के पंडालों में सजेंगी मां दुर्गा की इको फ्रेंडली प्रतिमाएं

मंदिर की विशेषता
दिनभर भारी भीड़ के चलते रात के 12 बजे से मंदिर की सफाई शुरू हो जाती है, क्योंकि भक्त भोर में ही पहुंचने लगते हैं. रात में 7 बजे मां की भव्य आरती की जाती है. आरती से पहले मां का पट बंद हो जाता है और फिर घंटे की धुन, आरती के साथ मां अपना दर्शन भक्तों को प्रदान करती हैं. मंदिर फूलों से सजाया जाता है तो यहां आने वाले श्रद्धालुओं पर निगरानी पुलिस और स्काउट के जवान भी करते हैं. मुस्लिम समाज का एक विद्यार्थी जो स्काउट का वालंटियर है अपने साथियों के साथ प्रतिदिन मां की सेवा में भीड़ को नियंत्रित करने का काम करता है. मंदिर के पुजारी के रूप में एक ही परिवार की चौथी पीढ़ी सेवा दे रही है.

गोरखपुर: नवरात्रि के पर्व पर जिले के गोलघर स्थित काली माता के मंदिर पर दर्शन पूजन और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. शहर ही नहीं आसपास के जिलों से भी लोग श्रद्धा के साथ नारियल, चुनरी चढ़ाकर अपनी मुरादें पूरी होने की कामना के साथ पहुंचते हैं. कहा जाता है कि गोलघर काली मंदिर के स्थान पर मां पिंडी रूप में सैकड़ों वर्ष पूर्व वन क्षेत्र में दिखाई दी थीं. जिसे स्थानीय एक व्यापारी ने मंदिर का भव्य स्वरूप दिया और पूजन अर्चना का कार्य प्रारंभ हुआ.

भक्तों की श्रद्धा का अद्भुत केंद्र हैं गोलघर का 'काली माता मंदिर'.

सन् 1948 में हुआ था मंदिर का निर्माण
सैकड़ों वर्ष पहले मंदिर का क्षेत्र वनाच्छादित था. जब मां पिंडी रूप में दिखाई दी थीं तो यह खबर तेजी के साथ फैली. यहां पूजन अर्चना शुरू हो गया. श्रद्धालुओं की आस्था देखकर स्थानीय व्यापारी जंगी लाल जायसवाल ने सन् 1948 में मंदिर का निर्माण कराया. लोगों की मान्यता है कि गोलघर की काली मां बहुत सिद्ध हैं, उनसे जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूरी होती है. आम दिनों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. यही वजह है कि यहां दर्शन के लिए मंत्री हों या सांसद दौड़े चले आते हैं.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: इस बार के पंडालों में सजेंगी मां दुर्गा की इको फ्रेंडली प्रतिमाएं

मंदिर की विशेषता
दिनभर भारी भीड़ के चलते रात के 12 बजे से मंदिर की सफाई शुरू हो जाती है, क्योंकि भक्त भोर में ही पहुंचने लगते हैं. रात में 7 बजे मां की भव्य आरती की जाती है. आरती से पहले मां का पट बंद हो जाता है और फिर घंटे की धुन, आरती के साथ मां अपना दर्शन भक्तों को प्रदान करती हैं. मंदिर फूलों से सजाया जाता है तो यहां आने वाले श्रद्धालुओं पर निगरानी पुलिस और स्काउट के जवान भी करते हैं. मुस्लिम समाज का एक विद्यार्थी जो स्काउट का वालंटियर है अपने साथियों के साथ प्रतिदिन मां की सेवा में भीड़ को नियंत्रित करने का काम करता है. मंदिर के पुजारी के रूप में एक ही परिवार की चौथी पीढ़ी सेवा दे रही है.

Intro:गोरखपुर। नवरात्र के पर्व में गोरखपुर के गोलघर स्थित काली माता के मंदिर पर दर्शन पूजन और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। शहर ही नहीं आसपास के जिलों से भी लोग श्रद्धा के साथ हैं नारियल, चुनरी चढ़ाकर अपनी मुरादे पूरी होने की कामना के साथ पहुंचते हैं। कहा जाता है कि गोलघर काली मंदिर के स्थान पर मां पिंडी रूप में सैकड़ों वर्ष पूर्व वन क्षेत्र में दिखाई दी थीं। जिसे स्थानीय एक व्यापारी ने मंदिर का भव्य स्वरूप दिया और पूजन अर्चन का कार्य प्रारंभ हुआ। फिर क्या था मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक पहुंचने लगी और भक्तों का तांता लगने लगा।

Etv स्पेशल पैकेज
नोट--कम्प्लीट पैकेज, वॉइस ओवर अटैच है


Body:सैकड़ों वर्ष पहले मंदिर का क्षेत्र वनाच्छादित था जब मां पिंडी रूप में दिखाई थी तो तो यह खबर तेजी के साथ फैली और यहां पूजन अर्चन शुरू हो गया श्रद्धालुओं की आस्था देखकर स्थानीय व्यापारी जंगी लाल जायसवाल ने सन 1948 में मंदिर का निर्माण कराया लोगों की मान्यता है कि गोलघर की काली मां बहुत सिद्ध हैं उनसे जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूरी होती है आम दिनों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है नवरात्र का पर तो खास हो जाता है। यही वजह है कि यहाँ दर्शन के लिए मंत्री हो सांसद दौड़े चले आते हैं।

बाइट--संजय सैनी, पुजारी (लाल शर्ट)
बाइट-मधु चौरसिया, श्रद्धालु
बाइट-पीयूष मणि त्रिपाठी, श्रद्धालु
बाइट--जियाउल हक, स्काउट का वालंटियर


Conclusion:मंदिर की विशेषता...

दिनभर भारी भीड़ के चलते रात के 12:00 बजे से मंदिर की सफाई शुरू हो जाती है क्योंकि वक्त भोर में ही पहुंचने लगते हैं। रात में 7:00 बजे मां की भव्य आरती की जाती है। आरती से पहले मां का पट बंद हो जाता है और फिर घंटे की धुन, आरती के साथ मां अपना दर्शन भक्तों को प्रदान करती हैं। मंदिर फूलों से सजाया जाता है तो यहां आने वाले श्रद्धालुओं पर निगरानी पुलिस और स्काउट के जवान भी करते हैं। मुस्लिम समाज का एक विद्यार्थी जो स्काउट का वालंटियर है अपने साथियों के साथ प्रतिदिन मां की सेवा में भीड़ को नियंत्रित करने का काम करता है। मंदिर के पुजारी के रूप में एक ही परिवार की चौथी पीढ़ी सेवा दे रही है। जिसके पहले पुजारी फेकू माली थे। उनका परिवार मंदिर को सजाता, सवांरता और पूजता है।

क्लीजिंग पीटीसी
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.