गोरखपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए गोरखपुर में 8 लाख से अधिक लोगों को योगाभ्यास कराने का लक्ष्य रखा गया है. योग दिवस की थीम इस बार 'हर घर-आंगन योग' रखी गई है. जिसका उद्देश्य योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को कल्याण एवं स्वास्थ्य प्राप्त हो सके.
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मीनू सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग दिवस का शुभारंभ 15 जून और समापन दिवस 21 जून को होगा. उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश के मुताबिक जन-जन को योग से जोड़ने की मुहिम है. जिसकी वजह से गुरुवार से ही गोरखनाथ मंदिर में योग सप्ताह मनाया जाना शुरू हो गया है. जिसके तहत एनेक्सी भवन में 'योग के विकास में नाथ योगियों का योगदान एवं षट्कर्म का महत्व' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. यूनानी अधिकारी ने बताया कि इसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल होना है.
इस अभियान को आगे बढ़ाने के क्रम में एसएसबी जवानों ने बड़ी पहल शुरू कर दिया है. रामगढ़ ताल क्षेत्र के नौकाविहार के पास एसएसबी के जवानों ने योगाभ्यास लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर एसएसबी के डीआईजी राजीव राणा के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के 168 जवानों और स्थानीय नागरिकों ने नौका विहार पर योग किया. इसके बाद जिला कारागार में भी योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. डीआईजी एसएसबी राजीव राणा के नेतृत्व में योग शिविर में 100 बंदियों ने भाग लिया. यहां स्वस्थ शरीर के साथ जीवन को बेहतर बनाने का जवानों और अधिकारियों ने संदेश दिया.
डीआईजी राजीव राणा ने बताया कि योग करने से मन का तनाव खत्म होता है. इसके साथ ही शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है. उन्होंने कहा कि योगा जरूर करना चाहिए. जिला कारागार में योग का कार्यक्रम करने का उद्देश्य बंदियों के तनाव को कम किया जाए और वह एक बेहतर जीवन जी सकें. यहां स्वस्थ शरीर के साथ जीवन को बेहतर बनाने का जवानों और अधिकारियों ने संदेश दिया.
इसके अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), हेल्थ वेलनेस सेंटर्स एवं चिकित्सालयों के साथ ही जिले के सभी 320 अमृत सरोवरों पर योग सप्ताह के कार्यक्रम आयोजित होंगे. सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों में योग दिवस पर योगाभ्यास कराया जाएगा. जिले के प्राचीन सांस्कृतिक, पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक स्थानों व प्रमुख नदियों के तटों पर भी योगाभ्यास के कार्यक्रम होंगे. योग दिवस पर 21 जून को मुख्य कार्यक्रम महंत दिग्विजयनाथ पार्क में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक होगा. जिसमें प्रभारी मंत्री प्रतिभाग करेंगे.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने राम पथ निर्माण का किया निरीक्षण, संतों से भी की मुलाकात