गोरखपुर : हनुमान चालीसा और अजान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इसी बीच भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने इस पर दो टूक बयान दिया है. उन्होंने हनुमान चालीसा और अजान दोनों को सुरीला बताया. हालांकि पद्मश्री अनूप जलोटा लाउड स्पीकर के फेवर में नहीं है. भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहा कि हमारे देश में बहुत अच्छा कानून है. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च कहीं भी तेज आवाज नहीं होनी चाहिए.
जनपद के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में स्वर सागर संगीत विद्यालय में 'बचपन से पचपन' कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पद्मश्री अनूप जलोटा ने अपने भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्वर सागर संस्था की अध्यक्ष और अधिवक्ता सुनीषा श्रीवास्तव की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस आज, जानें इतिहास और महत्व
भजन सम्राट ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में गोरखपुर की तस्वीर बदल गई है. आज पूरी दुनिया में सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से गोरखपुर का नाम हो रहा है. गोरखपुर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो रहा है. पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा कि उनका गोरखपुर से 40 साल पुराना नाता हैं. उनके परिवार का वहां एक रेस्टोरेंट है जहां वह खाने के लिए जाते रहे है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप