गोरखपुरः मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिरकत की. इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद और सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्वनिर्मित उत्पादों के स्टॉलों अवलोकन किया. निरीक्षण के बाद एनेक्सी भवन सभागार में विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की.
महिलाओं का किया उत्साहवर्धन
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एनेक्सी भवन सभागार में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, किसान उत्पादक संगठन, क्षय ग्रसित बच्चों और प्रगतिशील किसानों के साथ बैठक की. इस दौरान विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त करते हुए चर्चा की. चर्चा के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं समूह बनाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की बात कही.
विभिन्न उत्पादों को जनपद में एक अलग पहचान देने वाले प्रगतिशील किसानों से उनकी उपज के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया. बैठक के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने राज्यपाल को अपने विभिन्न उत्पादों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से होने वाले लाभ के संबंध में भी बताया.