गोरखपुरः पूर्वांचल के लोगों की वर्षों की तपस्या और इंतजार का वक्त अब खत्म होने वाला है. आगामी 27 मार्च को जनपदवासियों को सूबे के मुख्य योगी आदित्यनाथ शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान की सौगात देंगे, जिसकी तैयारियों को लेकर गोरखपुर पहुंचे प्रधान मुख्य वन संरक्षक पवन शर्मा ने उच्च अधिकारियों के साथ प्राणी उद्यान का गहनता से निरीक्षण कर छोटी मोटी खामियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. वहीं लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. 70 से अधिक श्रमिक 24 घंटे काम कर लोकार्पण को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. इस दौरान मंडलायुक्त जयंत नालीलकर, जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, डीएफओ अविनाश कुमार सहित कार्यदाई संस्था के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे.
सीएम योगी करेंगे लाकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली से ठीक पहले पूर्वांचलवासियों को चिड़ियाघर की सौगात देंगे. शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का 27 मार्च को लोकार्पण होगा. 28 मार्च को इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा. पूर्वांचल समेत पड़ोसी राज्य बिहार और नेपाल के लोगों के लिए यह एक बड़ा तोहफा होगा. अभी प्राणी उद्यान में 151 जानवरों को अलग-अलग स्थानों से लाया गया है और अन्य जानवरों को लाने का सिलसिला जारी है. यहां प्रस्तावित टॉय ट्रेन बच्चों और बुजुर्गों के आकर्षण का केंद्र होगी. वहीं गोल्फ कार्ट 14 सीटर बैटरी चालित गाड़ी, 7डी थिएटर, तितली घर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने का कार्य करेंगे. ओडीओपी के तहत स्थानीय उत्पादों का स्टॉल भी शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान में लगाया जाएगा. जिससे दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को यहां के स्थानीय सामानों की उपलब्धता उचित रेट पर मिल सके. वहीं लोगों का रोजगार सृजन भी हो सकेगा.
260 करोड़ की लागत से बना है उद्यान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट और पूर्वांचल वासियों के लिए बरसों से बहुप्रतीक्षित चिड़ियाघर की सौगात मिलने का समय अब करीब आ गया है. होली के पहले यानी 27 मार्च दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 121 एकड़ और 260 करोड़ की लागत से बने शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का लोकार्पण होगा. इस लोकार्पण समारोह में यूपी के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री दारा सिंह चौहान समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
लोकार्पण को लेकर लगातार हो रहीं बैठकें
मंडलायुक्त जयंत नारलीकर ने बताया कि प्राणी उद्यान के लोकार्पण के लिए प्राणी उद्यान परिसर में 17 विभागों के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं. इस बैठक में सभी को जिम्मेदारियां सौंपने के साथ जरूरी निर्णय लिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द जनता को समर्पित करने का निर्णय लिया था और अब वह समय नजदीक आ गया है. 27 मार्च को इसका लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे. पूर्वांचलवासी ही नहीं गोरखपुर और आसपास के जिलों के साथ बिहार और नेपाल के लोगों के लिए भी यह बड़ी सौगात होगी.
121 एकड़ में बना है उद्यान
गोरखपुर आए प्रधान मुख्य वन संरक्षक पवन शर्मा ने बताया कि शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान 260 करोड़ की लागत से 121 एकड़ में निर्मित है. जल्द ही यहां टॉय ट्रेन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. यहां देश सरकारी क्षेत्र का पहला 7डी थिएटर भी निर्मित है. 34.01 एकड़ वेटलैंड, 29.75 वन भूमि, 57.58 एकड़ एग्जिबिट एरिया और 57.58 एकड़ में हॉस्पिटल है. इस प्राणी उद्यान में चार क्वारेंटाइन सेंटर, चार रेस्क्यू सेंटर, इंजिनेटर हाउस, पोस्टमार्टम हाउस और किचन के साथ फिड स्टोर भी निर्मित है.
उद्यान में 151 प्रजातियों के वन्यजीव लाए गए
वर्तमान समय में 32 प्रजातियों के वन्यजीव जिसमें बब्बर शेर, बाघ, तेंदुआ, दरियाई घोड़ा, स्लॉथ बियर समेत 151 प्रजातियों के वन्यजीव लाए गए हैं. वहीं जेब्रा, हिमालयन ब्लैक बियर, गेंडा, फिशिंग कैट, लेपर्ड कैट, भेड़िया और खरहा समेत अन्य वन्य जीव लाए जा रहे हैं. वॉक एंड एवियरी, एक्वेरियम और सरपेटेरियां भी गुलजार होगा. बटरफ्लाई पार्क का कार्य अपने अंतिम पड़ाव पर है. वहीं 7डी थिएटर का कार्य पूरा हो गया है. यह सब लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगा. इस प्राणी उद्यान के अगल-बगल रहने वाले लोगों को भी रोजगार उपलब्ध होगा. दूरदराज व अन्य प्रदेशों से आने वाले पर्यटक उनसे खरीदारी कर सकेंगे.