गोरखपुर : दिवाली के अवसर पर मिलावट और घटतौली का खेल जमकर होता है. इसी खेल को पकड़ने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर गोरखपुर में बाट-माप विभाग भी सक्रिय है. पिछले कई दिनों से इसके खिलाफ कार्रवाई चल रही है. सोमवार को भी विभाग के अधिकारियों ने सोने-चांदी के बड़े कारोबारियों और शोरूम पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि इस दौरान घटतौली मामले में कोई सफलता उनके हाथ नहीं लगी.
दूसरी तरफ, जब टीम ने मिठाई कारोबारियों के यहां छापेमारी की, तो करीब एक दर्जन से ज्यादा दुकानदारों के यहां चोरी पकड़ी गई. इसमें शहर की कुछ नामी दुकानें भी शामिल हैं. रही बात सोने-चांदी की दुकानों में घटतौली पकड़े जाने की, तो उसके पीछे हॉलमार्क की प्रक्रिया भी एक बड़ी वजह बनकर उभरी. इसमें कई स्तर पर सोने चांदी की जांच पड़ताल होती है. फिलहाल सोने-चांदी में यह कमी तो नहीं पकड़ी जा सकी, लेकिन ग्राहकों की संतुष्टि के लिए बाट-माप विभाग की यह कार्रवाई व्यापारियों में हनक तो पैदा कर ही दी है.
बाट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक/प्रभारी अधिकारी गोरखपुर अजीत सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक शहर के एशप्रा समूह में जांच पड़ताल चली. तौल मशीनों की जांच हुई. उनके पेपर देखे गए. लेकिन कोई कमी निकल कर सामने नहीं आई. इसी प्रकार सेनको, तनिष्क शोरूम में भी अधिकारियों ने जांच की कार्रवाई को आगे बढ़ाया, पर उनके हाथ कुछ नहीं लगा.
इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रभारी निरीक्षक बाट-माप ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता के हित लाभ के लिए विभागीय कार्रवाई जारी है. जो लोग इसकी जद में आएंगे, उनके खिलाफ जुर्माने से लेकर अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. वहीं एशप्रा समूह के निदेशक अतुल सराफ ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि विश्वसनीयता जनता की निगाह में बनी रहे. उन्होंने कहा कि हॉलमार्क और अन्य तरीकों से छनकर सोना-चांदी शोरूम में बिकने आता है. फिलहाल गुणवत्ता बनाए रखने की पूरी कोशिश रहती है.
इसे भी पढे़ं- 32 साल बाद उत्तर प्रदेश में बनेगी कांग्रेसी की सरकार : प्रमोद कृष्णम
घटतौली पर 10 से 50 हजार का जुर्माना
जांच टीम ने बताया कि बाट-माप की जांच में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मिठाई की दुकानों में घटतौली पकड़ी गई है. इसमें उमेशा स्वीट्स मोहद्दीपुर शहर की चर्चित दुकान है. जो दुकान घटतौली में पकड़ी गई हैं, उनके खिलाफ विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. कार्रवाई की जद में आईं दुकान मालिक के खिलाफ 10 से 50 हजार का जुर्माना भरना होगा. अगर जुर्माना भरने का समय बीत जाएगा तो विभाग इन मामलों को कोर्ट भेज देगा, तब इनके के लिए और भी कठिनाई होगी. न्यायालय से दंड शुल्क ज्यादा भी लग सकता है. इस कार्रवाई के साथ विभाग के अधिकारियों ने जनता से अपील किया है कि त्योहार के इस मौसम में अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और कहीं कमी दिखे तो विभाग को भी सूचित करें.