गोरखपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित सात टोले के गांव सिक्टौर की सीमा को ग्राम प्रधान ने सील कर दिया है. साथ ही माइक से अनाउंसमेंट कर ग्रामीणों को लाॅकडाउन का पालन करते हुए घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. हालांकि गांव में अभी एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है.
गांव की जनसंख्या दो हजार के करीब है. गांव में बाहरी लोग न प्रवेश कर पाएं इसलिए गांव के मुख्य मार्ग को ब्लाॅक कर दिया गया है. वहीं खेत में काम करने वालों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करने को कहा गया है. शिक्षिका डाॅ. अपूर्वा सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण गांव के लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने अपने घरों में ताला लगा रखा है. वहीं रामरती ने बताया कि गांव में रिश्तेदारों के भी आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं ग्राम प्रधान की ओर से गांव में रोजाना लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है.
ग्राम प्रधान रमेश चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गांव की सीमा को सील किया गया है. उन्होंने कहा कि गांव के बाहर सरकारी स्कूल में लाॅकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से पलायन कर आए गांव के 16 लोगों को 1 अप्रैल से क्वारंटाइन केंद्र पर रखा गया है.