गोरखपुर: कोरोना काल के बीच तमाम विरोध के बाद विश्वविद्यालयों की वार्षिक परिक्षाएं शुरू हो गई हैं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों की स्नातक और स्नातकोत्तर की शेष परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई हैं. तीन से 10 सितंबर तक चलने वाली परीक्षा में लगभग 90 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिनके लिए 262 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाएं प्रथम पाली में आयोजित की गईं. विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए दीक्षा भवन के मुख्य द्वार पर सैनिटाइज टनल लगाया गया है, जिससे गुजरकर परीक्षार्थियों ने कक्षाओं में प्रवेश किया. वहीं विश्वविद्यालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को सैनिटाइजर के साथ मास्क पहन कर आना अनिवार्य रखा गया है. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने के निर्देश हैं. परीक्षा की निगरानी के लिए 6 उड़नदस्ता बनाया गया है. इसके अलावा सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग से निगरानी की जा रही है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए परीक्षार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार मास्क और सैनिटाइजर लाना अनिवार्य था. वहीं परीक्षा केंद्र कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई के साथ पालन कराया जा रहा है. इसके साथ ही हर कक्ष में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है.