गोरखपुर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान 500 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस ने यह अवैध शराब मुखबिर की सूचना से एक लग्जरी कार से बरामद की है. वहीं शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहें.
- जिले के सूरजकुंड ओवरब्रिज का मामला.
- तिवारीपुर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब्त की 500 लीटर कच्ची शराब.
- पुलिस ने लग्जरी कार से बरामद की अवैध शराब.
- पुलिस गाड़ी नंबर और मुखबिर की सूचना के अनुसार जांच कर रही है.
गोरखपुर में यह पहला मामला ऐसा है, जिसमें लग्जरी गाड़ी के जरिए कच्ची शराब की तस्करी की जा रही थी. अब तक लग्जरी गाड़ियों में ब्रांडेड शराब की तस्करी तो होती रही है, लेकिन यह पहला मामला है जब किसी लग्जरी कार में कच्ची शराब की तस्करी को पुलिस ने पकड़ा है.
शराब तस्कर 500 लीटर कच्ची शराब ले जा रहे थे, जिसको पकड़ा गया है. शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं. दोनों आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. जल्दी उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
वी.पी.सिंह, सीओ