गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं आसपास के जिलों के कोरोना संदिग्धों को भी यहां क्वारंटाइन करने के साथ जांच के लिए सैंपल भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं.
पोस्टर से अपील, घरों में रहे सभी
शहर की संवेदनशीलता को देखते हुए गोरखपुर पुलिस ने अनोखी पहल की है. लोगों को जागरूक करने के लिए गली-मोहल्लों और चौराहों पर पुलिस पोस्टर चस्पा कर रही है. इस पर लिखे स्लोगन और कोरोना रूपी यमराज के सामने डटकर खड़ी गोरखपुर पुलिस की तस्वीर लोगों का ध्यान खींच रही है.
जगह-जगह लगाए जा रहे पोस्टर
शहर को कोरोना की महामारी से बचाने के लिए दिन-रात कोरोना योद्धा ड्यूटी कर रहे हैं. ड्यूटी के साथ ही लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. गोरखपुर के सभी थानों के माध्यम से अलग-अलग मोहल्ले में ये पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gor-02-gorakhpur-police-unique-initiative-street-mohalla-squarely-poster-giving-a-living-message-of-pkg-up10013_03052020181342_0305f_1588509822_782.jpg)
पोस्टर और स्लोगन से लोगों को जागरुक कर रहे
इन पोस्टर में सामने खड़ा एक पुलिसकर्मी कोरोना को रोकता हुआ दिख रहा है. ‘मैं इसे रोकता हूं, आप घर पर ही रहिए’ स्लोगन लिखकर लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. पोस्टर पर यूपी पुलिस लोगों के साथ ‘जीवन और मृत्यु के बीच खड़ी है खाकी’ स्लोगन सकारात्मक भाव पैदा करने का संदेश दे रहा है.
भावनात्मक स्लोगन से संदेश
पोस्टर के नीचे ‘आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प’ और ‘गोरखपुर पुलिस’ लिखा गया है. दूसरे पोस्टर में पुलिसवालों की टीम शहर में गश्त करते हुए दिखाई दे रही है. वहीं उस पर लिखा ‘कोरोना से बचाव के लिए पुलिस बाहर है. कृपया आप घर में ही रहें’ स्लोगन कोरोना योद्धाओं के जज्बे को प्रदर्शित करता है. एक पोस्टर में ‘STAY SAFE, STAY HOME’ स्लोगन लिखकर घरों में रहने के संकल्प को दोहराया गया है.
एसएसपी ने की पहल
इस संबंध में एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर और स्लोगन लगाकर संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है. गोरखपुर के एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने यह पहल की है और सभी अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया गया है.