ETV Bharat / state

गोरखपुर पुलिस ने बेसहारा महिलाओं के साथ मनाई दिवाली, एडीजी ने बांटे फल और मिठाई - Gorakhpur Police celebrated Diwali destitute women

पूरे प्रदेश में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बार गोरखपुर में पुलिस ने बेसहारा महिलाओं के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान एडीजी ने महिलाओं को फल और मिठाई भी बांटी.

Etv Bharat
एडीजी ने बेसहारा महिलाओं को बांटा फल और मिठाई
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 2:49 PM IST

गोरखपुर: जिले में जोन पुलिस दीवाली अलग तरीके से मना रही है. इस साल पुलिस बेसहारा, मानसिक विक्षिप्त, महिलाओं व अनाथ बच्चों संग दिवाली मना रही है. पुलिस ने बकायदा उन्हें मिठाई और फल भी दिया. पुलिस का कहना है कि वह इस बार उन्ही संग पटाखे भी जलाएंगे.


इसी क्रम में रविवार की दोपहर में एडीजी अखिल कुमार बैक रोड स्थित मातृ छाया फाउंडेशन पहुचे. वहां उन्होंने 30 बेसहारा महिलाओं को फल व मिठाई बांटी. इस दौरान उनके साथ सीओ कैन्ट श्यामदेव बिंद, कैन्ट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय, जतेपुर चौकी इचार्ज धीरेंद्र राय भी मौजूद रहे. अपने बीच पुलिस को पाकर एक 70 वर्षीय वृद्धा एडीजी से बोली कि खुश रहो बेटा. इसी तरह अन्य महिलाओं ने भी एडीजी व अन्य अधिकारियों को आशीर्वाद दिया.

एडीजी अखिल कुमार ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-खाकी की दरियादिली का वीडियो हुआ वायरल, सभी कर रहे तारीफ

एडीजी ने महिला का दर्द सुन केस दर्ज कराने का दिया निर्देश: इस दौरान संस्था में एक विक्षिप्त महिला का दर्द सुन एडीजी ने आरोपी साधु पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया है. दरअसल, महिला अभी 25 दिन पहले संस्था में आई है. उसे कुशीनगर डीएम ने वंहा भिजवाया था. महिला कुशीनगर में रहती थी. वहा एक साधु ने उसके साथ गलत काम किया था. जिससे उसे गर्भ ठहर गया था. एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि पुलिस इस बार बेसहारो व अनाथों संग दिवाली मना रही है. ताकि, उनके चेहरे पर खुशी आये.

यह भी पढ़े-दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में तैनात होगी भारी पुलिस, एटीएस भी सक्रिय

गोरखपुर: जिले में जोन पुलिस दीवाली अलग तरीके से मना रही है. इस साल पुलिस बेसहारा, मानसिक विक्षिप्त, महिलाओं व अनाथ बच्चों संग दिवाली मना रही है. पुलिस ने बकायदा उन्हें मिठाई और फल भी दिया. पुलिस का कहना है कि वह इस बार उन्ही संग पटाखे भी जलाएंगे.


इसी क्रम में रविवार की दोपहर में एडीजी अखिल कुमार बैक रोड स्थित मातृ छाया फाउंडेशन पहुचे. वहां उन्होंने 30 बेसहारा महिलाओं को फल व मिठाई बांटी. इस दौरान उनके साथ सीओ कैन्ट श्यामदेव बिंद, कैन्ट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय, जतेपुर चौकी इचार्ज धीरेंद्र राय भी मौजूद रहे. अपने बीच पुलिस को पाकर एक 70 वर्षीय वृद्धा एडीजी से बोली कि खुश रहो बेटा. इसी तरह अन्य महिलाओं ने भी एडीजी व अन्य अधिकारियों को आशीर्वाद दिया.

एडीजी अखिल कुमार ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-खाकी की दरियादिली का वीडियो हुआ वायरल, सभी कर रहे तारीफ

एडीजी ने महिला का दर्द सुन केस दर्ज कराने का दिया निर्देश: इस दौरान संस्था में एक विक्षिप्त महिला का दर्द सुन एडीजी ने आरोपी साधु पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया है. दरअसल, महिला अभी 25 दिन पहले संस्था में आई है. उसे कुशीनगर डीएम ने वंहा भिजवाया था. महिला कुशीनगर में रहती थी. वहा एक साधु ने उसके साथ गलत काम किया था. जिससे उसे गर्भ ठहर गया था. एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि पुलिस इस बार बेसहारो व अनाथों संग दिवाली मना रही है. ताकि, उनके चेहरे पर खुशी आये.

यह भी पढ़े-दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में तैनात होगी भारी पुलिस, एटीएस भी सक्रिय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.