गोरखपुरः जिले के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम गोरखपुर को 163 विकास के कार्यों को मंजूरी दी है. इसके लिए सीएम योगी ने मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के 180.91 करोड़ की धनराशि आवंटित की है. नगर निगम गोरखपुर ने भी तीव्र गति से निविदाएं आमंत्रित करते हुए ठेकेदारों को काम शुरू करने का आदेश जारी किया. इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम के नगर आयुक्त अविनाश सिंह, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं समस्त जोनल अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उक्त 163 विकास कार्यों में से 101 कार्यों का शुभारंभ कराया. वहीं, निर्माण कार्यों का भूमिपूजन स्थानीय निवासियों की उपस्थिति से कराया. एक साथ इतने निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का नगर निगम ने रिकॉर्ड भी बनाया है.
गोरखपुर नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि गोरखपुर नगरी का विकास उच्च कोटि का हो. यह शहर देश में प्रथम स्थान हासिल करें यह मुख्यमंत्री की सोच है. इसको पूरा करने में नगर निगम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. ऐसे में जब उसे कार्यदायी संस्था निर्माण कार्यों का भी बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं वह हर हाल में दिसंबर 2022 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे, जिससे अगले वर्ष में किसी को भी शहर के अंदर कहीं भी कच्ची और टूटी फूटी सड़कें, नाले नालिया न दिखाई दें. नालिया ढकी होंगी और स्ट्रीट लाइट से भी मोहल्ले रोशन होंगे.
कार्य की शुरुवात और उसमें स्थानीय जनता की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए नगर आयुक्त ने द्वारिकापुरी कॉलोनी, टैगोर कॉलोनी, हरिजन बस्ती बनकटवां और राजेन्द्र नगर में आस-पास के सम्मानित नागरिक एवं ठेकेदारों की उपस्थिति में विधिवत भूमिपूजन कराते हुए कार्य का शुभारंभ कराया गया. इस दौरान नगर आयुक्त द्वारा सम्बन्धित ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए निर्देशित किया गया.
इन निर्माण कार्यों के संबंध में ईटीवी भारत को बताते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कथन विकास की यात्रा कभी एकांकी नहीं होती है. इसमें हमेशा सामूहिकता का दर्शन होता है को चरितार्थ करते हुए 101 विकास के कार्यों की भूमिपूजन के साथ शुरुवात हुई. इसमें अधिकारियों ने आस-पास के निवासियों को मुख्यमंत्री त्वरित आार्थिक विकास योजना के तहत स्वीकृत विकास कार्यों की विशिष्टता के बारे में पूरी जानकारी भी दी गई.
पब्लिक ऑडिट के लिए उनसे अनुरोध भी किया गया कि वह भी नगर निगम द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर अपनी पूरी नजर रखें. उन्होंने कहा कि त्वरित आर्थिक विकास कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी नगर निगम द्वारा स्थानीय निवासियों से गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली जाएगी. मंगलवार को शुभारंभ कराए गए कार्यों की धनराशि 99 करोड़ रुपये है. शेष कार्य भी शीघ्र ही प्रारम्भ कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लगाई डुबकी