नई दिल्ली/लखनऊ: भाजपा से गोरखपुर के सांसद बने रवि किशन ने ईटीवी भारत से कहा कि राम मन्दिर बनाने में इस बार हमारी सरकार पूरी कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि हालांकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है फिर भी मंदिर निर्माण के लिए हमारा समर्थन पूरा रहेगा.
रवि किशन से जब ईटीवी भारत ने उनसे पूछा कि गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस बीमारी के कारण ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले बच्चों के लिए अब क्या किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि गोरखपुर में एम्स का निर्माण हो चुका है और अब ऐसी समस्या दोबारा नहीं होगी.
बता दें कि भोजपुरी कलाकार ने रवि किशन ने समाजवादी पार्टी के राम भुआल निषाद पर बड़ी जीत दर्ज की. जहां रवि किशन को कुल 7,17,122 वोट मिले तो वहीं सपा के राम भुआल को 4,15,458 वोट मिले और वह गोरखपुर में दूसरे नंबर पर रहे.