ETV Bharat / state

UP के कामगारों की घर वापसी को लेकर सांसद रवि किशन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से की मुलाकात - महाराष्ट्र राजभवन

गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. उन्होंने लॉकडाउन में फंसे गोरखपुर के साथ यूपी और बिहार के लोगों की सुरक्षित घर वापसी को लेकर राज्यपाल से चर्चा की.

गोरखपुर ताजा समाचार
बीजेपी सांसद रवि किशन ने महाराष्ट्र के गवर्नर से की मुलाकात
author img

By

Published : May 15, 2020, 1:34 PM IST

गोरखपुर: बीजेपी सांसद रवि किशन ने गुरुवार को पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ महाराष्ट्र राजभवन में जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुंबई से पलायन कर रहे मजदूरों को सुविधा मुहैया कराने के लिए एक ज्ञापन भी राज्यपाल को सौंपा.

बता दें कि सांसद रवि किशन लगातार मुंबई से पलायन कर रहे मजदूरों पर नजर बनाए हुए हैं. उसी के मद्देनजर गुरुवार को मजदूरों की समस्याओं को लेकर वह राजभवन गए. साथ ही मुंबई से पलायन कर रहे मजदूरों को सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्यपाल से अनुरोध किया.

रवि किशन ने राज्यपाल को बताया कि पलायन कर श्रमिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लॉकडाउन में वह अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन उनको महाराष्ट्र सरकार से पूर्ण सुविधा नहीं मिल पा रही है. जिस कारण वह परेशान हैं. ऐसे में उनकी समस्या को दूर कराने में आपसे अनुरोध करने आया हूं. जिससे उनको उचित सुविधाएं मुहैया कराकर उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जा सके.

सासंद रवि किशन ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
रवि किशन ने राज्यपाल को बताया कि ज्यादातर श्रमिक यूपी, बिहार और खासकर गोरखपुर के रहने वाले हैं. साथ ही इन राज्यों के मजदूर जो यहां फंसे हुए हैं, जब तक उनको घर भेजने के कोई व्यवस्था न हो, तब तक उन्हें राशन-पानी मुहैया कराया जाए. साथ ही रवि किशन ने रेल मंत्री को भी पत्र लिखकर गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए और अधिक ट्रेनें चलाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंं: अब UP के सभी जिले कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,786

सांसद रवि किशन सीएम उद्धव ठाकरे से करेंगे बात
रवि किशन ने कहा कि इस संबंध में वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को बात करेंगे. सांसद रवि किशन ने मजदूरों से रेल टिकट में की जा रही ठगी पर भी अपनी चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने इसे निंदनीय घटना बताया है. वहीं उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि इस पर तत्काल रोक लगाएं और धांधली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें.

गोरखपुर: बीजेपी सांसद रवि किशन ने गुरुवार को पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ महाराष्ट्र राजभवन में जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुंबई से पलायन कर रहे मजदूरों को सुविधा मुहैया कराने के लिए एक ज्ञापन भी राज्यपाल को सौंपा.

बता दें कि सांसद रवि किशन लगातार मुंबई से पलायन कर रहे मजदूरों पर नजर बनाए हुए हैं. उसी के मद्देनजर गुरुवार को मजदूरों की समस्याओं को लेकर वह राजभवन गए. साथ ही मुंबई से पलायन कर रहे मजदूरों को सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्यपाल से अनुरोध किया.

रवि किशन ने राज्यपाल को बताया कि पलायन कर श्रमिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लॉकडाउन में वह अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन उनको महाराष्ट्र सरकार से पूर्ण सुविधा नहीं मिल पा रही है. जिस कारण वह परेशान हैं. ऐसे में उनकी समस्या को दूर कराने में आपसे अनुरोध करने आया हूं. जिससे उनको उचित सुविधाएं मुहैया कराकर उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जा सके.

सासंद रवि किशन ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
रवि किशन ने राज्यपाल को बताया कि ज्यादातर श्रमिक यूपी, बिहार और खासकर गोरखपुर के रहने वाले हैं. साथ ही इन राज्यों के मजदूर जो यहां फंसे हुए हैं, जब तक उनको घर भेजने के कोई व्यवस्था न हो, तब तक उन्हें राशन-पानी मुहैया कराया जाए. साथ ही रवि किशन ने रेल मंत्री को भी पत्र लिखकर गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए और अधिक ट्रेनें चलाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंं: अब UP के सभी जिले कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,786

सांसद रवि किशन सीएम उद्धव ठाकरे से करेंगे बात
रवि किशन ने कहा कि इस संबंध में वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को बात करेंगे. सांसद रवि किशन ने मजदूरों से रेल टिकट में की जा रही ठगी पर भी अपनी चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने इसे निंदनीय घटना बताया है. वहीं उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि इस पर तत्काल रोक लगाएं और धांधली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.