ETV Bharat / state

गोरखपुर महोत्सव के आयोजन का केंद्र होगा रामगढ़ताल, बॉलीवुड स्टार बढ़ाएंगे रौनक - etv bharat news

प्रदेश की योगी सरकार में शुरू हुआ गोरखपुर महोत्सव आगामी जनवरी माह में अपने पांचवें आयोजन की भव्यता को लेकर लोगों के बीच आएगा. यह आयोजन रामगढ़ ताल क्षेत्र में आयोजित होगा. जिसमें स्थानीय और मुंबई के कलाकारों के अलावा कवि सम्मेलन और मुशायरा भी आयोजित होगा. इस आयोजन में पारंपरिक खेल कूद और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.

गोरखपुर महोत्सव के आयोजन का केंद्र होगा रामगढ़ताल
गोरखपुर महोत्सव के आयोजन का केंद्र होगा रामगढ़ताल
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 2:34 PM IST

गोरखपुर: प्रदेश की योगी सरकार में शुरू हुआ गोरखपुर महोत्सव आगामी जनवरी माह में अपने पांचवें आयोजन की भव्यता को लेकर लोगों के बीच आएगा. यह आयोजन रामगढ़ ताल क्षेत्र में आयोजित होगा. जिसको लेकर सीएम के निर्देश पर कमिश्नर रवि कुमार एनजी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों और पूर्व के महोत्सव के आयोजन से जुड़े हुए विभागों के मुखिया के साथ बैठक हुई है. 2022 का गोरखपुर महोत्सव पर्यटन, संस्कृति, ईको टूरिज्म के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित होगा. इसकी रूपरेखा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है और बालीवुड सितारों के आगमन से यह महोत्सव खास बनने वाला है.


वर्ष 2021 में कोरोना की महामारी के बीच भी गोरखपुर महोत्सव आयोजित हुआ था. अब आने वाले वर्ष 2022 में भी यह आयोजित होने जा रहा है. इस आयोजन में जहां बॉलीवुड सितारों की एंट्री होगी, वहीं मुख्यमंत्री के सुझाव पर लोक कलाओं और अन्य विधाओं के कलाकारों को भी महोत्सव के मंच में अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा. इसकी तिथि भी फाइनल हो चुकी है, जो 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगा. यह एक सप्ताह का कार्यक्रम होता है. लेकिन शुरुआती 3 दिनों का कार्यक्रम रंगारंग आयोजनों से जुड़ा होता है. जिसमें स्थानीय और मुंबई के कलाकारों के अलावा कवि सम्मेलन और मुशायरा भी आयोजित होता है. इस आयोजन में पारंपरिक खेल कूद और प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं. जिसमें स्कूली छात्र छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है.


इस बार के आयोजन में वृद्धा आश्रम में रहने वाले लोगों को भी महोत्सव के आनंद से जोड़ा जाएगा. कमिश्नर का कहना है कि उन्हें बस के माध्यम से आयोजन स्थल तक लाया जाएगा और फिर उन्हें आश्रम तक पहुंचाया जाएगा. महोत्सव में अनाथ बच्चों के टैलेंट को भी प्रोत्साहित करने का कार्य होगा. महोत्सव के लिए जो आयोजन की टीम बनाई गई है उसमें कमिश्नर ने अपनी अध्यक्षता जिलाधिकारी विजय किरण आनंद को सौंप दिया है. जिसमें क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्र, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ पवन अग्रवाल, नगर आयुक्त अविनाश सिंह और अपर आयुक्त प्रशासन एके सैनी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने बलरामपुर में चार दशक पुरानी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का किया उद्घाटन

इस आयोजन में बड़े पंडाल के भीतर विभिन्न विभागों को अपने विभाग की उपलब्धियों और उत्पादों को लेकर स्टाल लगाए जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने विभागाध्यक्ष को दिया है. महोत्सव स्थल पर मोबाइल टॉयलेट साफ-सफाई और विद्युत आपूर्ति पूरी तरह व्यवस्थित हो इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है, जैसा पिछले वर्षों में होता रहा है गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल के हाथों और समापन मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होता है. इस बार भी इन्हीं अतिथियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन और समापन होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: प्रदेश की योगी सरकार में शुरू हुआ गोरखपुर महोत्सव आगामी जनवरी माह में अपने पांचवें आयोजन की भव्यता को लेकर लोगों के बीच आएगा. यह आयोजन रामगढ़ ताल क्षेत्र में आयोजित होगा. जिसको लेकर सीएम के निर्देश पर कमिश्नर रवि कुमार एनजी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों और पूर्व के महोत्सव के आयोजन से जुड़े हुए विभागों के मुखिया के साथ बैठक हुई है. 2022 का गोरखपुर महोत्सव पर्यटन, संस्कृति, ईको टूरिज्म के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित होगा. इसकी रूपरेखा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है और बालीवुड सितारों के आगमन से यह महोत्सव खास बनने वाला है.


वर्ष 2021 में कोरोना की महामारी के बीच भी गोरखपुर महोत्सव आयोजित हुआ था. अब आने वाले वर्ष 2022 में भी यह आयोजित होने जा रहा है. इस आयोजन में जहां बॉलीवुड सितारों की एंट्री होगी, वहीं मुख्यमंत्री के सुझाव पर लोक कलाओं और अन्य विधाओं के कलाकारों को भी महोत्सव के मंच में अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा. इसकी तिथि भी फाइनल हो चुकी है, जो 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगा. यह एक सप्ताह का कार्यक्रम होता है. लेकिन शुरुआती 3 दिनों का कार्यक्रम रंगारंग आयोजनों से जुड़ा होता है. जिसमें स्थानीय और मुंबई के कलाकारों के अलावा कवि सम्मेलन और मुशायरा भी आयोजित होता है. इस आयोजन में पारंपरिक खेल कूद और प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं. जिसमें स्कूली छात्र छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है.


इस बार के आयोजन में वृद्धा आश्रम में रहने वाले लोगों को भी महोत्सव के आनंद से जोड़ा जाएगा. कमिश्नर का कहना है कि उन्हें बस के माध्यम से आयोजन स्थल तक लाया जाएगा और फिर उन्हें आश्रम तक पहुंचाया जाएगा. महोत्सव में अनाथ बच्चों के टैलेंट को भी प्रोत्साहित करने का कार्य होगा. महोत्सव के लिए जो आयोजन की टीम बनाई गई है उसमें कमिश्नर ने अपनी अध्यक्षता जिलाधिकारी विजय किरण आनंद को सौंप दिया है. जिसमें क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्र, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ पवन अग्रवाल, नगर आयुक्त अविनाश सिंह और अपर आयुक्त प्रशासन एके सैनी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने बलरामपुर में चार दशक पुरानी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का किया उद्घाटन

इस आयोजन में बड़े पंडाल के भीतर विभिन्न विभागों को अपने विभाग की उपलब्धियों और उत्पादों को लेकर स्टाल लगाए जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने विभागाध्यक्ष को दिया है. महोत्सव स्थल पर मोबाइल टॉयलेट साफ-सफाई और विद्युत आपूर्ति पूरी तरह व्यवस्थित हो इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है, जैसा पिछले वर्षों में होता रहा है गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल के हाथों और समापन मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होता है. इस बार भी इन्हीं अतिथियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन और समापन होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.