ETV Bharat / state

गोरखपुर महोत्सव का आगाज आज से, प्रस्तुतियों में दिखेगी रामोत्सव की झलक, बी प्राक बांधेंगे समां - गोरखपुर महोत्सव

गोरखपुर महोत्सव (Gorakhpur Mahotsav 2024) की शुरुआत आज से हो जाएगी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यह आयोजन खास माना जा रहा है. सभी कार्यक्रमों में रामोत्सव की झलक देखने को मिलेगी.

र्िर
ुर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 12:15 PM IST

गोरखपुर : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामोत्सव मनाया जाना है. इस बीच गुरुवार से गोरखपुर महोत्सव का आगाज भी हो रहा है. इसमें होने वाले सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में रामोत्सव की झलक दिखेगी. अधिकांश प्रस्तुतियां भगवान श्रीराम पर केंद्रित नजर आएंगी. महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह दोपहर एक बजे करेंगे, जबकि शनिवार (13 जनवरी) को इसके औपचारिक समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे.

महोत्सव शुरू होने के साथ ही इसमें कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक भजन की प्रस्तुति भी होगी, लेकिन पहले दिन के संगीतमय माहौल को बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार बी प्राक अपनी स्वर लहरियों से सजाने का कार्य करेंगे. चंपा देवी पार्क मैदान में हो रहा यह महोत्सव ज्ञान, मनोरंजन के साथ रामोत्सव के रंग में भी सराबोर होता नजर आयेगा. महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के इतिहास पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. इस प्रदर्शनी में श्रीराम मंदिर आंदोलन और गोरक्षपीठ की भूमिका भी स्वाभाविक रूप से नजर आएगी. पहले दिन योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नाटक 'राम की लीला' और 'लोकनायक तुलसीदास' का मंचन भी श्रीराम के रंग में रंगा होगा.

गोरखपुर महोत्सव में पहले दिन के कार्यक्रम : पर्यटन मंत्री द्वारा उद्घाटन पूर्वाह्न 1 बजे, शिंजिनी कुलकर्णी का शास्त्रीय नृत्य दोपहर 2 बजे, सबरंग अपराह्न 3:30 बजे से 6 बजे तक, सुरभि सिंह का सूफी शास्त्रीय नृत्य शाम 6 से 7 बजे तक, बी प्राक का बॉलीवुड नाइट शाम 7 बजे से (ये सभी कार्यक्रम महोत्सव के मुख्य मंच, चंपा देवी पार्क मैदान में होंगे), नाटक लोकनायक तुलसीदास शाम 5 बजे से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में, नाटक राम की लीला शाम 6 बजे से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित होगा, मंगलवार को जो संगीत संध्या होगी वह भोजपुरी के साथ भजनों के गायन में अद्भुत मुकाम हासिल करने वाली कल्पना पटवारी के नाम होगी.

एडवेंचर टूरिज्म का मिलेगा रोमांच : सांसद रवि किशन समेत प्रशासनिक अमल से जुड़े हुए सभी अधिकारियों ने महोत्सव में लोगों से आने के लिए अपने अपील जारी की है तो प्रशासन ने सभी तैयारियां का भुगतान इंतजाम किया है जिससे कहीं से कोई नकारात्मक संदेश न जाने पाए. इसके अलवा गोरखपुर महोत्सव में साहसिक पर्यटन (एडवेंचर टूरिज्म) के रोमांच का भी अनुभव मिलेगा. एडवेंचर एक्टिविटीज से जुड़े आयोजन 11 से 17 जनवरी तक महंत दिग्विजयनाथ पार्क में होंगे. इसमें बच्चों से लेकर वयस्कों तक के लिए कुछ न कुछ खास होगा. महोत्सव में लोगों को हॉट एयर बैलून की सवारी करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा वह जिप लाइन, वाल क्लाइम्बिंग और ऑब्सटेकल कोर्स के रोमांच का भी आनंद उठा सकेंगे. साहसिक गतिविधियों का आयोजन करने वाली संस्था के अक्षत नारायण ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव के अंर्तगत बच्चों को रोमांचक मनोरंजन का अहसास कराने के खास इंतजाम किए गए हैं. उनके लिए डार्ट, मेज, रनिंग बंजी, बुल राइड और मेल्ट डाउन जैसे गेम्स रहेंगे. जबकि कार्निवाल गेम्स की श्रेणी में हूपला, फीड द क्लाउन, एयर गन, आर्चरी, रिंग द बॉटल, पिन बाल और बास्केटबाल के इवेंट्स होंगे. बच्चों को कैम्प गतिविधियों में शामिल होकर कैनवास पेंटिंग/स्केचिंग, पोएट्री, हैंडीक्राफ्ट, स्कल्पचर, साइंस प्रोजेक्ट एंड रोबोटिक्स की कार्यशाला में भी प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें : सोनिया-खरगे के राम मंदिर निमंत्रण को ठुकराने पर भड़के कांग्रेसी, प्रमोद कृष्णम बोले- दुर्भाग्यपूर्ण फैसला

गोरखपुर : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामोत्सव मनाया जाना है. इस बीच गुरुवार से गोरखपुर महोत्सव का आगाज भी हो रहा है. इसमें होने वाले सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में रामोत्सव की झलक दिखेगी. अधिकांश प्रस्तुतियां भगवान श्रीराम पर केंद्रित नजर आएंगी. महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह दोपहर एक बजे करेंगे, जबकि शनिवार (13 जनवरी) को इसके औपचारिक समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे.

महोत्सव शुरू होने के साथ ही इसमें कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक भजन की प्रस्तुति भी होगी, लेकिन पहले दिन के संगीतमय माहौल को बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार बी प्राक अपनी स्वर लहरियों से सजाने का कार्य करेंगे. चंपा देवी पार्क मैदान में हो रहा यह महोत्सव ज्ञान, मनोरंजन के साथ रामोत्सव के रंग में भी सराबोर होता नजर आयेगा. महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के इतिहास पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. इस प्रदर्शनी में श्रीराम मंदिर आंदोलन और गोरक्षपीठ की भूमिका भी स्वाभाविक रूप से नजर आएगी. पहले दिन योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नाटक 'राम की लीला' और 'लोकनायक तुलसीदास' का मंचन भी श्रीराम के रंग में रंगा होगा.

गोरखपुर महोत्सव में पहले दिन के कार्यक्रम : पर्यटन मंत्री द्वारा उद्घाटन पूर्वाह्न 1 बजे, शिंजिनी कुलकर्णी का शास्त्रीय नृत्य दोपहर 2 बजे, सबरंग अपराह्न 3:30 बजे से 6 बजे तक, सुरभि सिंह का सूफी शास्त्रीय नृत्य शाम 6 से 7 बजे तक, बी प्राक का बॉलीवुड नाइट शाम 7 बजे से (ये सभी कार्यक्रम महोत्सव के मुख्य मंच, चंपा देवी पार्क मैदान में होंगे), नाटक लोकनायक तुलसीदास शाम 5 बजे से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में, नाटक राम की लीला शाम 6 बजे से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित होगा, मंगलवार को जो संगीत संध्या होगी वह भोजपुरी के साथ भजनों के गायन में अद्भुत मुकाम हासिल करने वाली कल्पना पटवारी के नाम होगी.

एडवेंचर टूरिज्म का मिलेगा रोमांच : सांसद रवि किशन समेत प्रशासनिक अमल से जुड़े हुए सभी अधिकारियों ने महोत्सव में लोगों से आने के लिए अपने अपील जारी की है तो प्रशासन ने सभी तैयारियां का भुगतान इंतजाम किया है जिससे कहीं से कोई नकारात्मक संदेश न जाने पाए. इसके अलवा गोरखपुर महोत्सव में साहसिक पर्यटन (एडवेंचर टूरिज्म) के रोमांच का भी अनुभव मिलेगा. एडवेंचर एक्टिविटीज से जुड़े आयोजन 11 से 17 जनवरी तक महंत दिग्विजयनाथ पार्क में होंगे. इसमें बच्चों से लेकर वयस्कों तक के लिए कुछ न कुछ खास होगा. महोत्सव में लोगों को हॉट एयर बैलून की सवारी करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा वह जिप लाइन, वाल क्लाइम्बिंग और ऑब्सटेकल कोर्स के रोमांच का भी आनंद उठा सकेंगे. साहसिक गतिविधियों का आयोजन करने वाली संस्था के अक्षत नारायण ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव के अंर्तगत बच्चों को रोमांचक मनोरंजन का अहसास कराने के खास इंतजाम किए गए हैं. उनके लिए डार्ट, मेज, रनिंग बंजी, बुल राइड और मेल्ट डाउन जैसे गेम्स रहेंगे. जबकि कार्निवाल गेम्स की श्रेणी में हूपला, फीड द क्लाउन, एयर गन, आर्चरी, रिंग द बॉटल, पिन बाल और बास्केटबाल के इवेंट्स होंगे. बच्चों को कैम्प गतिविधियों में शामिल होकर कैनवास पेंटिंग/स्केचिंग, पोएट्री, हैंडीक्राफ्ट, स्कल्पचर, साइंस प्रोजेक्ट एंड रोबोटिक्स की कार्यशाला में भी प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें : सोनिया-खरगे के राम मंदिर निमंत्रण को ठुकराने पर भड़के कांग्रेसी, प्रमोद कृष्णम बोले- दुर्भाग्यपूर्ण फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.