ETV Bharat / state

डाक से चिट्ठी भेजकर महिला डॉक्टर से मांगी 20 लाख की रंगदारी, न देने पर हत्या की धमकी - 20 लाख रुपये की रंगदारदी

गोरखपुर के दुर्गावती अस्‍पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर से रंगदारदी (Extortion Money demanded Doctor in Gorakhpur) मांगी गई है. साथ ही तीन दिन में रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 5:43 PM IST

दुर्गावती अस्‍पताल के संचालक डॉ. मनोज यादव और एडीजी अखिल कुमार ने दी जानकारी

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में एक नर्सिंग होम में एक महिला डॉक्टर के नाम चिट्ठी भेज कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. डॉक्टर को रंगदारी मांगने की चिट्ठी मिलने के बाद जहां पुलिस के आला अधिकारियों के होश उड़ गए हैं, तो वहीं महिला डॉक्टर का परिवार दहशत में है. महिला डॉक्टर गुलरिहा थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज रोड पर जैमिनी अपार्टमेंट में रहती हैं. जिसका नाम डॉ. रोली पुरवार है. वह मौजूदा समय में बड़हलगंज कोतवाली के अंबेडकर चौराहे पर स्थित दुर्गावती हॉस्पिटल में बतौर महिला डॉक्टर की सेवा दे रही हैं. 26 सितंबर को नर्सिंग होम पर खुर्शीद और नदीम के नाम से चिट्ठी भेजकर रंगदारी मांगी गई है. यह चिट्ठी गोला थानाक्षेत्र के गोला बाजार कस्बे में बड़ी मस्जिद के पते से भेजी गई है.

डॉ. रोली पुरवार शहर 55 किलोमीटर दूर स्थित बड़हलगंज कस्बे के दुर्गावती हॉस्पिटल में बतौर गाइनोकोलॉजिस्ट बीते 9 माह से सेवा दे रही हैं. उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगने की चिट्ठी 26 सितंबर को उस समय आई जब भी मरीज देख रही थी. चिट्ठी को रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है. चिट्ठी पढ़ते ही वह घबरा गई. इसकी जानकारी अस्पताल के संचालक डॉक्टर मनोज यादव को दी. जांच में पता चला कि यह चिट्ठी गोला बाजार पोस्ट ऑफिस से 25 सितंबर को रजिस्ट्री की गई थी. डॉ. रोली पुरवार ने बड़हलगंज कोतवाली थाने में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढे़-पूर्व सपा विधायक के बेटे को कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा, 4 साल पुराने मामले में दोषी करार


दुर्गावती अस्‍पताल के संचालक डॉ. मनोज यादव ने बताया कि साल 2017 में उनसे चंदन नाम के बदमाश ने 20 लाख रुपये की रंगदारदी मांगी थी. उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्‍हें एक साल के लिए सुरक्षा दी गई थी. लेकिन, इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बारे में जानकारी मांगने पर पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी. इस बार फिर उनके अस्‍पताल में उनके यहां कार्यरत डॉ. रोली पुरवार के नाम से 20 लाख रुपये की रंगदारी खुर्शीद और नदीम के नाम से मांगी गई है. इसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. टीम गठित कर दी गई है. इस चिट्ठी के पीछे कौन लोग हैं, इसके बारे में जल्‍द पता लगाकर कठोर कार्रवाई करेंगे. इसके लिए एसपी साउथ के नेतृत्‍व में टीम गठित की गई है जो भी आवश्‍यक कदम होंगे, वे उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़े-100 साल की महिला ने मांगी रंगदारी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

दुर्गावती अस्‍पताल के संचालक डॉ. मनोज यादव और एडीजी अखिल कुमार ने दी जानकारी

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में एक नर्सिंग होम में एक महिला डॉक्टर के नाम चिट्ठी भेज कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. डॉक्टर को रंगदारी मांगने की चिट्ठी मिलने के बाद जहां पुलिस के आला अधिकारियों के होश उड़ गए हैं, तो वहीं महिला डॉक्टर का परिवार दहशत में है. महिला डॉक्टर गुलरिहा थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज रोड पर जैमिनी अपार्टमेंट में रहती हैं. जिसका नाम डॉ. रोली पुरवार है. वह मौजूदा समय में बड़हलगंज कोतवाली के अंबेडकर चौराहे पर स्थित दुर्गावती हॉस्पिटल में बतौर महिला डॉक्टर की सेवा दे रही हैं. 26 सितंबर को नर्सिंग होम पर खुर्शीद और नदीम के नाम से चिट्ठी भेजकर रंगदारी मांगी गई है. यह चिट्ठी गोला थानाक्षेत्र के गोला बाजार कस्बे में बड़ी मस्जिद के पते से भेजी गई है.

डॉ. रोली पुरवार शहर 55 किलोमीटर दूर स्थित बड़हलगंज कस्बे के दुर्गावती हॉस्पिटल में बतौर गाइनोकोलॉजिस्ट बीते 9 माह से सेवा दे रही हैं. उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगने की चिट्ठी 26 सितंबर को उस समय आई जब भी मरीज देख रही थी. चिट्ठी को रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है. चिट्ठी पढ़ते ही वह घबरा गई. इसकी जानकारी अस्पताल के संचालक डॉक्टर मनोज यादव को दी. जांच में पता चला कि यह चिट्ठी गोला बाजार पोस्ट ऑफिस से 25 सितंबर को रजिस्ट्री की गई थी. डॉ. रोली पुरवार ने बड़हलगंज कोतवाली थाने में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढे़-पूर्व सपा विधायक के बेटे को कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा, 4 साल पुराने मामले में दोषी करार


दुर्गावती अस्‍पताल के संचालक डॉ. मनोज यादव ने बताया कि साल 2017 में उनसे चंदन नाम के बदमाश ने 20 लाख रुपये की रंगदारदी मांगी थी. उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्‍हें एक साल के लिए सुरक्षा दी गई थी. लेकिन, इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बारे में जानकारी मांगने पर पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी. इस बार फिर उनके अस्‍पताल में उनके यहां कार्यरत डॉ. रोली पुरवार के नाम से 20 लाख रुपये की रंगदारी खुर्शीद और नदीम के नाम से मांगी गई है. इसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. टीम गठित कर दी गई है. इस चिट्ठी के पीछे कौन लोग हैं, इसके बारे में जल्‍द पता लगाकर कठोर कार्रवाई करेंगे. इसके लिए एसपी साउथ के नेतृत्‍व में टीम गठित की गई है जो भी आवश्‍यक कदम होंगे, वे उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़े-100 साल की महिला ने मांगी रंगदारी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.