गोरखपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझान में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार दिख रहे हैं. इसी रुझान को देखते हुए गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. झारखण्ड में गठबंधन की जीत से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर के चेतना तिराहे पर इकट्ठा होकर फटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जीत का जश्न मनाया.
झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-जेएमएम आगे
- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के रूझान आ रहे हैं.
- झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव की गिनती जारी है.
- कांग्रेस, जेएमएम का गठबंधन इस विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है.
- जेएमएम गठबंधन को रुझानों में 42 और बीजेपी गठबंधन को 31 सीटों पर बढ़त दिख रही है.
- गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ इसका जश्न मनाया.
इसे भी पढ़ें - भाजपा ने घोषित की लखनऊ समेत 8 जिलों के अध्यक्षों के नाम, राजधानी में श्रीकृष्ण नया जिला अध्यक्ष
भाजपा जल्द होगी देश से साफ
गोरखपुर कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब भाजपा पूरे देश से साफ हो जाएगी. लोग भाजपा की नीतियों को समझ चुके हैं और झारखंड चुनाव में मिले कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की बहुमत से साफ जाहिर होता है कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.