ETV Bharat / state

CM योगी आदित्यनाथ के आदेश का अनुपालन, DM-SP लाउडस्पीकर लेकर पहुंचे स्कूल - सीएम योगी की पहल

गोरखनाथ मंदिर से मिले लाउडस्पीकर स्कूलों में प्रार्थना और राष्ट्रगान के काम आएंगे. सीएम योगी की पहल पर गोरखनाथ मंदिर की ओर से जिला प्रशासन को दो लाउडस्पीकर सौंपे गये हैं.

DM-SP लाउडस्पीकर लेकर पहुंचे स्कूल
author img

By

Published : May 20, 2022, 4:57 PM IST

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद कि धर्मस्थलों से उतारे गये लाउडस्पीकर स्कूलों को दिये जाएं. गोरखनाथ मंदिर ने दो लाउडस्पीकर जिला प्रशासन को सौंप दिया है. जिला प्रशासन की ओर से ये लाउडस्पीकर स्कूलों तक पहुंचा दिये गये हैं. शिक्षा के मंदिरों में गोरखनाथ मंदिर के ये लाउडस्पीकर प्रार्थना, राष्ट्रगान और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के काम आएंगे.

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के लिए निर्देश जारी किये थे. इस निर्देश का अनुपालन पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव बेहद शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. निर्देश जारी होते ही सबसे पहली पहल उस गोरखनाथ मंदिर से हुई जिसके पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री स्वयं हैं. गोरखनाथ मंदिर में वैसे पहले से ही लाउडस्पीकरों की आवाज कम रहती थी. यहां अनावश्यक लाउडस्पीकर नहीं बजते हैं. फिर भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां मंदिर की चहारदीवारी की ओर से लगे लाउडस्पीकरों का मुंह मंदिर परिसर की ओर करने के साथ इनकी आवाज को मानक (45 डेसिबल) से भी कम कर दिया गया.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ

अब सीएम योगी ने ये तय किया है कि धर्मस्थलों से उतारे गये लाउडस्पीकर स्कूलों को दिये जायेंगे. इस निर्णय के अनुपालन में भी सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर आगे आया है. शुक्रवार सुबह मंदिर प्रबंधन की ओर से दो लाउडस्पीकर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा को सौंप दिये गये. जिला प्रशासन ने इस लाउडस्पीकरों को स्कूलों को उपलब्ध करा दिया है. ये लाउडस्पीकर स्कूलों में बच्चों की प्रार्थना सभा, राष्ट्रगान और समय-समय पर स्कूलों में होने वाले सांस्कृतिक समारोहों और अन्य प्रतियोगी कार्यक्रमों में इस्तेमाल होंगे.

इसे भी पढ़ें- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विधान परिषद में बने नेता सदन

ये जग जाहिर है कि सीएम योगी किसी भी जनहित वाले फैसले को सबसे पहले खुद पर लागू कर नजीर पेश करते रहे हैं. इसी कड़ी में सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में लाउडस्पीकरों की आवाज और कम करने की पहल हुई है. अब स्कूलों के लिए लाउडस्पीकर देने की शुरुआत भी इसी मंदिर से हुई है. इसके पहले मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के सामने की सड़क को फोरलेन बनवाने के लिए मंदिर परिसर की बाउंड्री तोड़वाने में थोड़ी भी हिचक नहीं दिखाई थी. उनका संदेश साफ है कि जनहित उनके लिए सबसे अहम है.

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद कि धर्मस्थलों से उतारे गये लाउडस्पीकर स्कूलों को दिये जाएं. गोरखनाथ मंदिर ने दो लाउडस्पीकर जिला प्रशासन को सौंप दिया है. जिला प्रशासन की ओर से ये लाउडस्पीकर स्कूलों तक पहुंचा दिये गये हैं. शिक्षा के मंदिरों में गोरखनाथ मंदिर के ये लाउडस्पीकर प्रार्थना, राष्ट्रगान और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के काम आएंगे.

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के लिए निर्देश जारी किये थे. इस निर्देश का अनुपालन पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव बेहद शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. निर्देश जारी होते ही सबसे पहली पहल उस गोरखनाथ मंदिर से हुई जिसके पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री स्वयं हैं. गोरखनाथ मंदिर में वैसे पहले से ही लाउडस्पीकरों की आवाज कम रहती थी. यहां अनावश्यक लाउडस्पीकर नहीं बजते हैं. फिर भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां मंदिर की चहारदीवारी की ओर से लगे लाउडस्पीकरों का मुंह मंदिर परिसर की ओर करने के साथ इनकी आवाज को मानक (45 डेसिबल) से भी कम कर दिया गया.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ

अब सीएम योगी ने ये तय किया है कि धर्मस्थलों से उतारे गये लाउडस्पीकर स्कूलों को दिये जायेंगे. इस निर्णय के अनुपालन में भी सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर आगे आया है. शुक्रवार सुबह मंदिर प्रबंधन की ओर से दो लाउडस्पीकर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा को सौंप दिये गये. जिला प्रशासन ने इस लाउडस्पीकरों को स्कूलों को उपलब्ध करा दिया है. ये लाउडस्पीकर स्कूलों में बच्चों की प्रार्थना सभा, राष्ट्रगान और समय-समय पर स्कूलों में होने वाले सांस्कृतिक समारोहों और अन्य प्रतियोगी कार्यक्रमों में इस्तेमाल होंगे.

इसे भी पढ़ें- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विधान परिषद में बने नेता सदन

ये जग जाहिर है कि सीएम योगी किसी भी जनहित वाले फैसले को सबसे पहले खुद पर लागू कर नजीर पेश करते रहे हैं. इसी कड़ी में सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में लाउडस्पीकरों की आवाज और कम करने की पहल हुई है. अब स्कूलों के लिए लाउडस्पीकर देने की शुरुआत भी इसी मंदिर से हुई है. इसके पहले मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के सामने की सड़क को फोरलेन बनवाने के लिए मंदिर परिसर की बाउंड्री तोड़वाने में थोड़ी भी हिचक नहीं दिखाई थी. उनका संदेश साफ है कि जनहित उनके लिए सबसे अहम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.