ETV Bharat / state

आत्मघाती हमलावरों का पनपना चिंता का विषय, नेपाल बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा: एडीजी

आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ अबू यूसुफ और आतंकी संगठन आईएसआई के लिए गोरखपुर से जासूसी करने का मामला सामने आया है. गोरखपुर के एडीजी दावा शेरपा ने कहा कि आतंकियों को पनाह देने वाले लोगों पर खुफिया तंत्र के जरिए निगरानी कर चिह्नित किया जा रहा है.

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 4:44 PM IST

gorakhpur news
भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी.

गोरखपुर: दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ अबू यूसुफ से जुड़े तार पर एजेंसियां जांच कर रही हैं. बलरामपुर निवासी आईएसआई आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और खुफिया विभाग की चिंता और बढ़ गई है. यही वजह है कि नेपाल बॉर्डर और खुली सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है. बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है. गोरखपुर के एडीजी दावा शेरपा ने कहा कि आत्मघाती हमलावर चिंता का विषय है. यही वजह है कि आतंकियों को पनाह देने वाले लोगों पर खुफिया तंत्र के जरिए निगरानी कर उन्हें चिह्नित किया जा रहा है.

दावा शेरपा एडीजी जोन

आईएस आतंकी मुस्तकीम उर्फ यूसुफ और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए गोरखपुर से जासूसी करने का मामला सामने आने पर गोरखपुर जोन की पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है. एडीजी दावा शेरपा ने नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियों को सख्त हिदायत दी है. दावा शेरपा ने बताया कि इस तरह के स्वयंभू और आत्मघाती हमलावार पनपना चिंता का विषय है. नेपाल बॉर्डर पर भी ऐसे संदिग्धों की घुसपैठ को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बॉर्डर पर खुली सीमाएं लंबी चौड़ी होने की वजह से चौकसी जरूरी है. पगडंडियों के रास्ते भारत में प्रवेश की संभावना काफी है. यही वजह है कि पुलिस और खुफिया विभाग चौकन्ना है. ऐसी किसी भी गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा.

gorakhpur news
भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी.

एडीजी दावा शेरपा ने जोन के सभी एसपी को पत्र जारी कर पुलिस की सक्रियता और बढ़ाने के साथ नेपाल बॉर्डर पर चौकस रहने का आदेश दिया है. निर्देश दिया है कि बॉर्डर की खुली सीमाओं की निगरानी को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए.

गोरखपुर: दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ अबू यूसुफ से जुड़े तार पर एजेंसियां जांच कर रही हैं. बलरामपुर निवासी आईएसआई आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और खुफिया विभाग की चिंता और बढ़ गई है. यही वजह है कि नेपाल बॉर्डर और खुली सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है. बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है. गोरखपुर के एडीजी दावा शेरपा ने कहा कि आत्मघाती हमलावर चिंता का विषय है. यही वजह है कि आतंकियों को पनाह देने वाले लोगों पर खुफिया तंत्र के जरिए निगरानी कर उन्हें चिह्नित किया जा रहा है.

दावा शेरपा एडीजी जोन

आईएस आतंकी मुस्तकीम उर्फ यूसुफ और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए गोरखपुर से जासूसी करने का मामला सामने आने पर गोरखपुर जोन की पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है. एडीजी दावा शेरपा ने नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियों को सख्त हिदायत दी है. दावा शेरपा ने बताया कि इस तरह के स्वयंभू और आत्मघाती हमलावार पनपना चिंता का विषय है. नेपाल बॉर्डर पर भी ऐसे संदिग्धों की घुसपैठ को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बॉर्डर पर खुली सीमाएं लंबी चौड़ी होने की वजह से चौकसी जरूरी है. पगडंडियों के रास्ते भारत में प्रवेश की संभावना काफी है. यही वजह है कि पुलिस और खुफिया विभाग चौकन्ना है. ऐसी किसी भी गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा.

gorakhpur news
भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी.

एडीजी दावा शेरपा ने जोन के सभी एसपी को पत्र जारी कर पुलिस की सक्रियता और बढ़ाने के साथ नेपाल बॉर्डर पर चौकस रहने का आदेश दिया है. निर्देश दिया है कि बॉर्डर की खुली सीमाओं की निगरानी को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.