ETV Bharat / state

सीएम योगी ने खेली फूलों की होली, बोले-सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है यह पर्व

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी को अपने नेतृत्व में बड़ी विजय दिलाने के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे. सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद फूलों की होली खेली.

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे गोरखपुर.
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे गोरखपुर.
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 7:55 PM IST

गोरखपुरः 94 वर्षों से चली आ रही गोरखपुर के पाण्डेय हाता बाजार की होलिका दहन की परंपरा को आज यानी गुरुवार को फिर आगे से बढ़ाया गया. इसकी अगुवाई गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं. इस वर्ष भी यूपी में बीजेपी को प्रचंड विजय दिलाने के बाद जब इस मंच पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो पूरा माहौल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. योगी आदित्यनाथ ने भी सभी का अभिनंदन किया.

सीएम योगी ने खेली फूलों की होली.

इस दौरान योगी का मूड काफी कूल और उग्र दोनों नजर आया. इस दौरान सीएम योगी ने फूलों की होली खेली और प्रदेश वासियों को बधाई दी. लोगों में होली के पर्व का उत्साह भरते हुए जहां व आनंद के माहौल में नजर आए तो वहीं विरोधियों पर टिप्पणी करते हुए पूरी तरह से आवेश में भी दिखे. उन्होंने गोरखपुर की जनता को जिले की 9 सीटों को जीतने पर बधाई भी दिया. साथ ही यह भी कहा कि सत्य के मार्ग पर चलने और सच्चाई का साथ देने वाला व्यक्ति कभी कमजोर नहीं पड़ता. जब भी सत्य के मार्ग पर चलने का कोई अवसर सामने आए तो अगर आखिरी पंक्ति में भी खड़े होने का अवसर मिले तो उसे स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बुराई की कतार में सबसे आगे खड़े होकर समाज को रास्ता दिखाने की कोशिश करें. इस दौरान योगी ने भक्त प्रहलाद की निकलने वाली शोभायात्रा का आरती भी उतारी और उपस्थित हजारों की भीड़ पर फूलों की वर्षा करते हुए होली का माहौल बनाने का कार्य किया.

इसे भी पढ़ें-जानिए ज्योतिष शास्त्र में होली की विशेष बातें और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त


उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि उत्साह, उमंग और आपसी भाईचारे के इस पर्व को प्रेम के साथ ही मनाएं. किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग डालने की कोशिश न करें. जिसे पसंद नहीं हो उस से दूरी बनाएं. लेकिन विवाद से माहौल को खराब न करें. योगी ने कहा कि निश्चित रूप से गोरखपुर के लोगों का और पूरे प्रदेश का माहौल प्रदेश में होली से पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सशक्त सरकार बनाने से काफी मजबूत हुआ है. जिस प्रकार पिछले 5 वर्षों में प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया है और गोरखपुर की पहचान विकास के मामले में लगातार बढ़ती गयी है, वह न सिर्फ गोरखपुर के लिए बल्कि प्रदेश को भी अग्रणी राज्य बनाने की ओर आगे ले जा रहा है.

मंच से संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश का जनमानस सुरक्षा, विकास और सद्भाव में विश्वास रखते हुए 10 मार्च से ही होली मना रहा है. जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है सभी का उत्साह बढ़ गया है. उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान असंसदीय भाषाओं का प्रयोग ही नहीं किया, कुतर्कों के माध्यम से समाज में विद्वेष की भावना भी फैलाने की कोशिश की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुरः 94 वर्षों से चली आ रही गोरखपुर के पाण्डेय हाता बाजार की होलिका दहन की परंपरा को आज यानी गुरुवार को फिर आगे से बढ़ाया गया. इसकी अगुवाई गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं. इस वर्ष भी यूपी में बीजेपी को प्रचंड विजय दिलाने के बाद जब इस मंच पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो पूरा माहौल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. योगी आदित्यनाथ ने भी सभी का अभिनंदन किया.

सीएम योगी ने खेली फूलों की होली.

इस दौरान योगी का मूड काफी कूल और उग्र दोनों नजर आया. इस दौरान सीएम योगी ने फूलों की होली खेली और प्रदेश वासियों को बधाई दी. लोगों में होली के पर्व का उत्साह भरते हुए जहां व आनंद के माहौल में नजर आए तो वहीं विरोधियों पर टिप्पणी करते हुए पूरी तरह से आवेश में भी दिखे. उन्होंने गोरखपुर की जनता को जिले की 9 सीटों को जीतने पर बधाई भी दिया. साथ ही यह भी कहा कि सत्य के मार्ग पर चलने और सच्चाई का साथ देने वाला व्यक्ति कभी कमजोर नहीं पड़ता. जब भी सत्य के मार्ग पर चलने का कोई अवसर सामने आए तो अगर आखिरी पंक्ति में भी खड़े होने का अवसर मिले तो उसे स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बुराई की कतार में सबसे आगे खड़े होकर समाज को रास्ता दिखाने की कोशिश करें. इस दौरान योगी ने भक्त प्रहलाद की निकलने वाली शोभायात्रा का आरती भी उतारी और उपस्थित हजारों की भीड़ पर फूलों की वर्षा करते हुए होली का माहौल बनाने का कार्य किया.

इसे भी पढ़ें-जानिए ज्योतिष शास्त्र में होली की विशेष बातें और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त


उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि उत्साह, उमंग और आपसी भाईचारे के इस पर्व को प्रेम के साथ ही मनाएं. किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग डालने की कोशिश न करें. जिसे पसंद नहीं हो उस से दूरी बनाएं. लेकिन विवाद से माहौल को खराब न करें. योगी ने कहा कि निश्चित रूप से गोरखपुर के लोगों का और पूरे प्रदेश का माहौल प्रदेश में होली से पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सशक्त सरकार बनाने से काफी मजबूत हुआ है. जिस प्रकार पिछले 5 वर्षों में प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया है और गोरखपुर की पहचान विकास के मामले में लगातार बढ़ती गयी है, वह न सिर्फ गोरखपुर के लिए बल्कि प्रदेश को भी अग्रणी राज्य बनाने की ओर आगे ले जा रहा है.

मंच से संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश का जनमानस सुरक्षा, विकास और सद्भाव में विश्वास रखते हुए 10 मार्च से ही होली मना रहा है. जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है सभी का उत्साह बढ़ गया है. उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान असंसदीय भाषाओं का प्रयोग ही नहीं किया, कुतर्कों के माध्यम से समाज में विद्वेष की भावना भी फैलाने की कोशिश की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 17, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.