गोरखपुर: जिले के उरुवा थाना क्षेत्र के एक गांव में मनचले ने एक छात्रा के साथ मंगलवार की शाम को छेड़खानी की. जब परिवार के लोगों ने छेड़खानी का विरोध किया, तो मनचले ने उनको पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने छात्रा के सिर पर वार करके हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
उरुवा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को आरोपी शराब के नशे में छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा था. छात्रा के दिव्यांग चाचा और चाची ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो मनबढ़ ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. यह देख परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गये. तभी मनबढ़ ने छात्रा के सिर पर मूसल से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल हालत में छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
वारदाता उरुवा थानाक्षेत्र के एक गांव की है. सूचना मिलने पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में घायल चाचा की तहरीर पर आरोपी सरवन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. नरसिंह प्रसाद पीजी कालेज की छात्र पढ़ाई कर घर लौट रही थी. उसके साथ पिछले कई दिनों सरवन नाम का आरोपी छेड़खानी करता था. मंगलवार को वह शराब के नशे में छात्रा के पास पहुंचा और छेड़खानी करने लगा. छात्रा ने शोर मचाया, तो उसके चाचा और उनकी पत्नी भी वहां पहुंच गए. इस पर उसने पहले चाचा को पीटा, फिर भतीजी की हत्या कर दी.
वारदात के बाद आरोपी सरवन मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर पुलिस भी गांव में पहुंच गई. पुलिस ने छात्रा का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी सरवन गांव में नदी के किनारे एक नाव में छिपा हुआ था. वहीं से उसकी गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मूसल भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें- मथुरा में शोभायात्रा रोकने पर पुलिस पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल