गोरखपुर: चौरीचौरा के झंगहा गांव में महुआरी टोले के निवासी प्रमोद यादव की 9 वर्षीय मासूम बेटी सरोज मंगलवार की शाम नाले में फिसलकर गिर गई. नाला गहरा होने के कारण मासूम की नाले में डूबने से मौत हो गई.
जिले से बरही बंधे पर मॉकड्रिल करने आई एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मासूम के शव को ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया है. सूचना मिलने के बाद एसडीएम चौरीचौरा त्रिवेणी प्रसाद वर्मा और स्थानीय थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पुलिसकर्मियाें के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
जानें पूरी घटना-
- झंगहा गांव के प्रमोद यादव एक गरीब किसान हैं और उन्होंने अपने घर कुछ पशुओं को पाल रखा है.
- मंगवार को प्रमोद की नव वर्षीय मासूम बेटी पशुओं को गांव से वापस घर लाने के लिए गई थी.
- रास्ते में महुआरी पुल के पास बरसात होने से मिट्टी गीली होने के कारण बच्ची फिसलकर नाले में गिर गई.
- नाले में पानी ज्यादा होने से बच्ची की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई.
- स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- बच्ची की मौत से घर में शोक छाया हुआ है.
एसडीएम से सूचना मिलने पर हमारी टीम ने बच्ची के शव को नाले से निकालकर उसके शव को परिजनों को सौंप दिया है.
डीपी चंद्रा, एनडीआरएफ कमांडर