गोरखपुर: जिले के पूर्वांचल बैंक के जैतपुर शाखा से कुछ दिनों पूर्व खाता धारक रामजियावन के खाते से 1.89 लाख गायब होने का मामला सामने आया था. गिडा थाना क्षेत्र के श्रीमती राजकुमारी देवी के खाते से भी 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच 18 किश्तों में उनके खाते से 1 लाख 74 हजार उड़ा दिये थे. इसक घटना के बाद श्रवण कुमार के खाते से 70 हजार रुपये भी हैकरों ने निकाल लिया.
गुरुवार को जब राजकुमारी देवी अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंची, तो पता चला कि उनके खाते में सिर्फ 285 रुपये ही बचे हैं. साथ ही श्रवण कुमार के भी खाते से रुपये निकालने का मामला सामने आया था. इसके बाद दोनों खाता धारकों ने अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया जिसे देख कर वो अवाक रह गए. इस संबंध में पीड़ितों ने बैंक मैनेजर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया.
खाता धारकों ने बैंक मैनेजर पर रुपये निकालने का आरोप लगाया, लेकिन बैंक मैनेजर जुनैद अहमद खान का कहना था कि ग्राहकों का पैसा हैदराबाद और प्रतापगढ़ से निकलने का मामला सामने आ रहा है. बैंक मैनेजर ने साइबर ठगी का बात कहते हुए थाने में तहरीर दर्ज कराई है. इसकी जांच कराई जा रही है.