ETV Bharat / state

गोरखपुरः साइबर ठगों के लगाया पूर्वांचल बैंक के ग्राहकों को चूना - पूर्वांचल बैंक के ग्राहकों को चूना

गोरखपुर के गिडा थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी दो खाता धारकों के खाते से उच्चको ने 2.44 लाख उड़ा दिए. पीड़ितों ने गिडा थाने में बैंक मैनेजर के खिलाफ तहरीर देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. बैंक मैनेजर ने इस बात को नकारते हुए पुलिस में साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है.

पूर्वांचल बैंक के ग्राहकों को चूना
पूर्वांचल बैंक के ग्राहकों को चूना
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 3:24 PM IST

गोरखपुर: जिले के पूर्वांचल बैंक के जैतपुर शाखा से कुछ दिनों पूर्व खाता धारक रामजियावन के खाते से 1.89 लाख गायब होने का मामला सामने आया था. गिडा थाना क्षेत्र के श्रीमती राजकुमारी देवी के खाते से भी 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच 18 किश्तों में उनके खाते से 1 लाख 74 हजार उड़ा दिये थे. इसक घटना के बाद श्रवण कुमार के खाते से 70 हजार रुपये भी हैकरों ने निकाल लिया.

पूर्वांचल बैंक के ग्राहकों को चूना.

गुरुवार को जब राजकुमारी देवी अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंची, तो पता चला कि उनके खाते में सिर्फ 285 रुपये ही बचे हैं. साथ ही श्रवण कुमार के भी खाते से रुपये निकालने का मामला सामने आया था. इसके बाद दोनों खाता धारकों ने अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया जिसे देख कर वो अवाक रह गए. इस संबंध में पीड़ितों ने बैंक मैनेजर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया.

खाता धारकों ने बैंक मैनेजर पर रुपये निकालने का आरोप लगाया, लेकिन बैंक मैनेजर जुनैद अहमद खान का कहना था कि ग्राहकों का पैसा हैदराबाद और प्रतापगढ़ से निकलने का मामला सामने आ रहा है. बैंक मैनेजर ने साइबर ठगी का बात कहते हुए थाने में तहरीर दर्ज कराई है. इसकी जांच कराई जा रही है.

गोरखपुर: जिले के पूर्वांचल बैंक के जैतपुर शाखा से कुछ दिनों पूर्व खाता धारक रामजियावन के खाते से 1.89 लाख गायब होने का मामला सामने आया था. गिडा थाना क्षेत्र के श्रीमती राजकुमारी देवी के खाते से भी 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच 18 किश्तों में उनके खाते से 1 लाख 74 हजार उड़ा दिये थे. इसक घटना के बाद श्रवण कुमार के खाते से 70 हजार रुपये भी हैकरों ने निकाल लिया.

पूर्वांचल बैंक के ग्राहकों को चूना.

गुरुवार को जब राजकुमारी देवी अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंची, तो पता चला कि उनके खाते में सिर्फ 285 रुपये ही बचे हैं. साथ ही श्रवण कुमार के भी खाते से रुपये निकालने का मामला सामने आया था. इसके बाद दोनों खाता धारकों ने अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया जिसे देख कर वो अवाक रह गए. इस संबंध में पीड़ितों ने बैंक मैनेजर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया.

खाता धारकों ने बैंक मैनेजर पर रुपये निकालने का आरोप लगाया, लेकिन बैंक मैनेजर जुनैद अहमद खान का कहना था कि ग्राहकों का पैसा हैदराबाद और प्रतापगढ़ से निकलने का मामला सामने आ रहा है. बैंक मैनेजर ने साइबर ठगी का बात कहते हुए थाने में तहरीर दर्ज कराई है. इसकी जांच कराई जा रही है.

Intro:सहजनवां गोरखपुर:- गिडा थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी दो खाता धारकों के खाते से उच्चको ने 2.44 लाख उड़ा दिए पीड़ितों ने गिडा थाने में बैंक मैनेजर के खिलाफ तहरीर देकर जाँच कर कार्रवाई की मांग किया है।
बतादें की कुछ दिनों पूर्व इसी बैंक से एक और खाता धारक रामजियावन के खाते से 1.89 लाख गायब होने का मामला सामने आया था जिसकी गुत्थी अभी सुलझी ही नहीं कि फिर दो खाता धारक के साथ ऐसी घटना घट गई गिडा थाना क्षेत्र के श्रीमती राजकुमारी देवी पत्नी स्व0 विजय प्रताप निवासी जैतपुर व श्रवण कुमार पुत्र स्व लालचंद निवासी जैतपुर जिनका पूर्वांचल बैंक के जैतपुर शाखा में खाता संचालित होता है Body:उचक्कों ने राजकुमारी के खाते से 3 जनवरी 2020 से 07 जनवरी 2020 के बीच 18 किस्तो में उनके खाते से 1,74,000 (एक लाख चौहत्तर हजार) उड़ा दिए एवं श्रवण कुमार के खाते से 70.000रु0 हैकरों द्वारा निकाल लिया गया गुरुवार को जब राजकुमारी देवी ने अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक पहुँची तो पता चला कि उनके खाते में सिर्फ 285 रुपए ही बचे हैं इसके पहले उनके खाते में 1,74,285 रुपए थे साथ ही श्रवण कुमार के भी खाते से शुक्रवार को 70.000रु0निकल गये जिसके बाद दोनों खाता धारकों ने अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया जिसे देख कर वो अवाक रह गएConclusion:और बैंक के कर्मचारी से बात की लेकिन उनको कोई संतोष जनक उत्तर नहीं मिला।
इस संबंध में पीड़ितों ने बैंक मैनेजर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया।
जब इस खबर की पड़ताल ई टी वी भारत के संवाददाता ने किया तो मामला बिल्कुल सही पाया गया इतना ही नहीं खाता धारकों ने बैंक पर पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग 50 हजार से ऊपर का पैसा निकालने आते हैं तो कर्मचारियों के द्वारा बोला जाता है कि बैंक में पैसा अभी नही है और बिना खाताधारकों के जानकारी के उनके खाते से पैसा निकल जा रहा है इसमे बैंक मैनेजर की मिलीभगत है तभी ऐसा हो रहा है और अगर ऐसा चलता रहा तो हम सब अपना अपना खाता यहाँ से बंद कर लेंगें ।
इस बावत बैंक मैनेजर जुनैद अहमद खान का कहना था कि ग्राहकों का पैसा हैदराबाद और प्रतापगढ़ से निकलने का मामला प्रकाश में आरहा है जिसकी जाँच कराई जाएगी तबतक के लिए ब्रांच से कोई भी लेनदेन नहीं होगा
नाराज खाताधारकों ने बैंक के सामने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में विजय हेमन्त रामकुमार रामाशीष बब्लू राजेश संदीप इंद्रेश वीरेंद्र शिव सजीवन बंधु सहित भारी संख्या में खाता धारक उपस्थित रहे।

बाइट:- बैंक मैनेजर जुनैद अहमद खान
बाइट:- पीड़ित श्रवण कुमार

मुकेश कुमार दुबे
सहजनवां विधानसभा
मो0:- 9621227277
रिपोर्टर ऐप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.