गोरखपुर : जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में बर्तन व्यापारी गोपाल विश्वकर्मा की रविवार को कोरोना से मौत हो गई. शहर के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. इससे पहले उनके भाई, भतीजे और बेटे की भी मौत हो चुकी है. इस तरह पिछले दस दिनों में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें : चौकीदार का आरोप, मालिस न करने पर थाना प्रभारी ने की पिटाई
दस दिनों में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
बर्तन व्यापारी गोपाल विश्वकर्मा कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थे. शहर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. रविवार को इलाज के दौरान गोपाल की मृत्यु हो गई. इससे पहले उनके परिवार में तीन और लोगों की मृत्यु को चुकी है. इसमें उनका भाई, भतीजा और उनका बेटा शामिल है.
सबसे पहले 27 अप्रैल को गोपाल के छोटे भाई रमाशंकर मिश्रा की मौत हुई. इसके बाद मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान गोपाल के बेटे राजू विश्वकर्मा की एक मई को मौत हुई. वहीं, रमाशंकर के बेटे दीपक मिश्रा की 8 मई को मृत्यु हुई. इस समय पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दस दिनों में चार सदस्यों की मौत से परिवार गमगीन है.