ETV Bharat / state

MMMUT की एलुमिनाई मीट होगी खास, देश-दुनिया में शोहरत पाने वाले 400 इंजीनियर लेंगे भाग - एमएमएमयूटी एलुमिनाई मीट

गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) की एलुमिनाई मीट इस बार खास होने वाला है. इस समागम में देश-विदेश में नाम कमाने वाले 400 इंजीनियर हिस्सा लेंगे.

Etv Bharat
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 8:35 PM IST

गोरखपुर: आगामी 5 नवंबर को शुरू हो रहे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के पूर्व छात्रों का समागम (एलुमिनाई मीट) इस बार बेहद खास होने वाला है. इस समागम में देश और दुनिया में यहां से पढ़कर नाम कमाने वाले करीब 400 इंजीनियरों की भागीदारी होगी, जो यूएस, कनाडा, इटली, जर्मनी जैसे तमाम देशों से भाग लेने के लिए आ रहे हैं. इन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से हॉस्टल के उन कमरों में रहने की इच्छा जताई है, जिसमें रहकर वह पढ़ाई किया करते थे.

प्रेस वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय और एलुमिनाई संघ के अध्यक्ष गोपाल मिश्रा ने बताया कि इससे विश्वविद्यालय को नए और पुराने छात्रों को जोड़ने, नई तकनीकी व्यवस्था की आपसी जानकारी होने का जहां अवसर मिलता है, वहीं पर वर्तमान के छात्रों को इन पुराने छात्रों से कई तरह की मदद मिलने की भी पेशकश होती है. उन्होने बताया कि कुछ पुराने छात्र विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवेलप करने में आर्थिक मदद की पेशकश भी किए हैं, वहीं गोल्ड मेडल और लाइब्रेरी में किताबों को भी प्रचुर मात्रा में देने की पूर्व छात्रों ने इच्छा जताई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान एक ऐप भी तैयार किया गया है जो सभी पुराने छात्रों को जोड़ेगा.

इस आयोजन में वर्ष 1970, 71 और 72, 1995, 96 और 97 और वर्ष 2010-11और 12 के छात्रों को आमंत्रित किया गया है. हीरक जयंती वर्ष में शुरू होने वाला यह कार्यक्रम पहला होगा, जहां से इसकी शुरुआत होगी. साथ ही पूरे वर्ष विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. वर्ष 2023 में 5 नवंबर की तिथि पर हीरक जयंती का भव्य समारोह विश्वविद्यालय आयोजित करेगा. इसके आयोजन में मुख्य अतिथि से लेकर विशिष्ट अतिथि सभी तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हुए लोग हैं, जो तकनीकी के विद्यार्थियों के बीच उनके प्लेसमेंट, रोजगार और भविष्य की संभावनाओं पर बातचीत करेंगे. इस दौरान 2 दिन के कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिता और रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जिसमें यहीं छात्र प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में 2 डिग्री सेल्सियस तापमान हुआ कम, प्रदेश के इन जिलों में भी गिरा पारा

गोरखपुर: आगामी 5 नवंबर को शुरू हो रहे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के पूर्व छात्रों का समागम (एलुमिनाई मीट) इस बार बेहद खास होने वाला है. इस समागम में देश और दुनिया में यहां से पढ़कर नाम कमाने वाले करीब 400 इंजीनियरों की भागीदारी होगी, जो यूएस, कनाडा, इटली, जर्मनी जैसे तमाम देशों से भाग लेने के लिए आ रहे हैं. इन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से हॉस्टल के उन कमरों में रहने की इच्छा जताई है, जिसमें रहकर वह पढ़ाई किया करते थे.

प्रेस वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय और एलुमिनाई संघ के अध्यक्ष गोपाल मिश्रा ने बताया कि इससे विश्वविद्यालय को नए और पुराने छात्रों को जोड़ने, नई तकनीकी व्यवस्था की आपसी जानकारी होने का जहां अवसर मिलता है, वहीं पर वर्तमान के छात्रों को इन पुराने छात्रों से कई तरह की मदद मिलने की भी पेशकश होती है. उन्होने बताया कि कुछ पुराने छात्र विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवेलप करने में आर्थिक मदद की पेशकश भी किए हैं, वहीं गोल्ड मेडल और लाइब्रेरी में किताबों को भी प्रचुर मात्रा में देने की पूर्व छात्रों ने इच्छा जताई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान एक ऐप भी तैयार किया गया है जो सभी पुराने छात्रों को जोड़ेगा.

इस आयोजन में वर्ष 1970, 71 और 72, 1995, 96 और 97 और वर्ष 2010-11और 12 के छात्रों को आमंत्रित किया गया है. हीरक जयंती वर्ष में शुरू होने वाला यह कार्यक्रम पहला होगा, जहां से इसकी शुरुआत होगी. साथ ही पूरे वर्ष विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. वर्ष 2023 में 5 नवंबर की तिथि पर हीरक जयंती का भव्य समारोह विश्वविद्यालय आयोजित करेगा. इसके आयोजन में मुख्य अतिथि से लेकर विशिष्ट अतिथि सभी तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हुए लोग हैं, जो तकनीकी के विद्यार्थियों के बीच उनके प्लेसमेंट, रोजगार और भविष्य की संभावनाओं पर बातचीत करेंगे. इस दौरान 2 दिन के कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिता और रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जिसमें यहीं छात्र प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में 2 डिग्री सेल्सियस तापमान हुआ कम, प्रदेश के इन जिलों में भी गिरा पारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.