ETV Bharat / state

गोरखपुर: युवक हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 5:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में युवक की गला रेत कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 8 सितंबर को आरोपियों ने हत्या कर शव को फेंक दिया था.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे.

गोरखपुर: जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ताललिखिया में 8 सितंबर को एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. रविवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई चाकू को भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि आरोपी इंदल पासी मृतक के यहां लेबर का काम करता था, जिसे लाॅकडाउन के बाद काम पर नहीं रखा गया. वहीं दूसरे आरोपी जीतू पासी का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध था. मामले में पुलिस ने जीतू के दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि 9 सितंबर को सुबह पीपीगंज थाना क्षेत्र के सिवान में एक युवक का शव मिला था, जिसके शरीर पर चाकू के कई निशान थे. परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. इसीके तहत हत्या के चारों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक और उनमें विवाद चल रहा था, जिसमें आरोपी इंदल पासी मृतक के यहां लेबर का काम करता था. जिसे लाॅकडाउन के बाद काम से हटा दिया गया था. वहीं दूसरे आरोपी का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध चल रहा था. इन्हीं सब कारणों को लेकर इंदल और जीतू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

गोरखपुर: जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ताललिखिया में 8 सितंबर को एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. रविवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई चाकू को भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि आरोपी इंदल पासी मृतक के यहां लेबर का काम करता था, जिसे लाॅकडाउन के बाद काम पर नहीं रखा गया. वहीं दूसरे आरोपी जीतू पासी का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध था. मामले में पुलिस ने जीतू के दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि 9 सितंबर को सुबह पीपीगंज थाना क्षेत्र के सिवान में एक युवक का शव मिला था, जिसके शरीर पर चाकू के कई निशान थे. परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. इसीके तहत हत्या के चारों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक और उनमें विवाद चल रहा था, जिसमें आरोपी इंदल पासी मृतक के यहां लेबर का काम करता था. जिसे लाॅकडाउन के बाद काम से हटा दिया गया था. वहीं दूसरे आरोपी का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध चल रहा था. इन्हीं सब कारणों को लेकर इंदल और जीतू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.