ETV Bharat / state

गोरखपुर में पूर्व बीडीसी सदस्य और उनकी पत्नी को मारी गोली, आरोपी को ग्रामीणों ने पीटा

सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पूर्व बीडीसी सदस्य और उनकी पत्नी को गोली मार दी. वारदात के बाद ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 7:44 PM IST

गोरखपुर. पिपराइच थाना क्षेत्र में लेनदेन के विवाद में कार सवार युवकों ने शनिवार की शाम पूर्व बीडीसी और उनकी पत्नी को गोली मार दी. मौके पर चीख पुकार सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने दौड़ाकर एक हमलावर को पिस्टल समेत पकड़ लिया. कार सवार दो बदमाश मौके से भाग निकले. पिपराइच पुलिस ने दंपती के साथ ही ग्रामीणों की पिटाई में घायल हुए आरोपित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले पूर्व बीडीसी प्रदीप यादव और उनकी पत्नी रीतू शनिवार की शाम पांच बजे बरामदे में बैठे थे. इसी दौरान शाहपुर के बशारतपुर निवासी अंकुर सिंह अपने साथी मोहित व भोलू के साथ कार से उनके घर पहुंचा. आरोप है कि प्रदीप को गाली देते हुए आरोपी अंकुर 50 हजार रुपये मांगने लगा. ये पैसे उसने प्रदीप को साफ्टवेयर बनवाने के लिए दिए गए थे. विरोध अंकुर ने प्रदीप की पिटाई कर दी. जब प्रदीप यादव की पत्नी रीतू ने पकड़ने का प्रयास किया तो अंकुर ने पिस्टल से पेट में दाएं तरफ गोली मार दी.

Etv Bharat
जख्मी प्रदीप यादव और उनकी पत्नी को पुलिस ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया है.

प्रदीप ने शोर मचाया तो उसके भी पेट में दाएं तरफ गोली मार दी. इस बीच दंपति की चीख पुकार और गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने हमले के आरोपी अंकुर और उसके साथियों को घेर लिया. घटना के बाद मोहित और भोलू कार लेकर भाग निकले. पैदल भाग रहे अंकुर को गांव के लोगों ने घेर लिया और पकड़कर धुन दिया. ग्रामीणों ने पीटने के बाद आरोपी अंकुर को पिपराइच पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि लेनदेन के विवाद में मारपीट और फायरिंग हुई है. एक आरोपित को पिस्टल समेत पकड़ लिया गया है. कार लेकर भागे अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है.

एसीपी नॉर्थ ने बताया कि दंपति को गोली मारने का आरोपी अंकुर सिंह मूल रुप से गुलरिहा थानाक्षेत्र के फुलवरिया गांव का रहने वाला है. गांव के लोगों ने बताया कि वह अपराधियों की संगत में रहता है. पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है.


पढ़ें : डॉन माफिया राजन तिवारी की जेल हुई ट्रांसफर, गोरखपुर से फतेहगढ़ जेल भेजा गया

गोरखपुर. पिपराइच थाना क्षेत्र में लेनदेन के विवाद में कार सवार युवकों ने शनिवार की शाम पूर्व बीडीसी और उनकी पत्नी को गोली मार दी. मौके पर चीख पुकार सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने दौड़ाकर एक हमलावर को पिस्टल समेत पकड़ लिया. कार सवार दो बदमाश मौके से भाग निकले. पिपराइच पुलिस ने दंपती के साथ ही ग्रामीणों की पिटाई में घायल हुए आरोपित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले पूर्व बीडीसी प्रदीप यादव और उनकी पत्नी रीतू शनिवार की शाम पांच बजे बरामदे में बैठे थे. इसी दौरान शाहपुर के बशारतपुर निवासी अंकुर सिंह अपने साथी मोहित व भोलू के साथ कार से उनके घर पहुंचा. आरोप है कि प्रदीप को गाली देते हुए आरोपी अंकुर 50 हजार रुपये मांगने लगा. ये पैसे उसने प्रदीप को साफ्टवेयर बनवाने के लिए दिए गए थे. विरोध अंकुर ने प्रदीप की पिटाई कर दी. जब प्रदीप यादव की पत्नी रीतू ने पकड़ने का प्रयास किया तो अंकुर ने पिस्टल से पेट में दाएं तरफ गोली मार दी.

Etv Bharat
जख्मी प्रदीप यादव और उनकी पत्नी को पुलिस ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया है.

प्रदीप ने शोर मचाया तो उसके भी पेट में दाएं तरफ गोली मार दी. इस बीच दंपति की चीख पुकार और गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने हमले के आरोपी अंकुर और उसके साथियों को घेर लिया. घटना के बाद मोहित और भोलू कार लेकर भाग निकले. पैदल भाग रहे अंकुर को गांव के लोगों ने घेर लिया और पकड़कर धुन दिया. ग्रामीणों ने पीटने के बाद आरोपी अंकुर को पिपराइच पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि लेनदेन के विवाद में मारपीट और फायरिंग हुई है. एक आरोपित को पिस्टल समेत पकड़ लिया गया है. कार लेकर भागे अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है.

एसीपी नॉर्थ ने बताया कि दंपति को गोली मारने का आरोपी अंकुर सिंह मूल रुप से गुलरिहा थानाक्षेत्र के फुलवरिया गांव का रहने वाला है. गांव के लोगों ने बताया कि वह अपराधियों की संगत में रहता है. पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है.


पढ़ें : डॉन माफिया राजन तिवारी की जेल हुई ट्रांसफर, गोरखपुर से फतेहगढ़ जेल भेजा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.