गोरखपुर: ज्यों ही त्योहार आने को होते हैं, वैसे ही खाने-पीने के सामान की मांग बढ़ जाती है. ऐसा ही कुछ होली से पहले देखने को मिल रहा है. ऐसे में अक्सर सस्ते के फेर में लोगों को धोखा भी हो जाता है और खाद्य सामग्री बनाने वाली कंपनियां मिलावटखोरी पर उतर आती हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां नमकीन बनाने की फैक्ट्री में छापा मारा गया तो मानक के विपरीत कई अनियमितताएं देखने को मिलीं.
खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी
खाद्य विभाग को नमकीन की शुद्धता पर खामी मिली. नमकीन बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तेल की शुद्धता से लेकर नमकीन की इक्सपायरी तारीख तक में गडबड़झाला देखने को मिला, जिसको लेकर खाद्य विभाग की टीम ने 6 से ज्यादा नमकीन के नमूने एकत्रित कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम की छापेमारी कार्रवाई से शहर के सबसे बड़े बाजार साहब गंज मंडी के व्यापारियों में हलचल देखने को मिली. टीम ने मयूर नाम से नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई की है.
होली पर शासन के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई है. पैकिंग की नमकीन मिसब्रांडेड है. लेबलिंग में खामियां मिली हैं. इन सभी के नमूने लेकर जांच की जा रही है
श्रवण कुमार मिश्रा, असिस्टेंट कमिश्नर, खाद्य विभाग