गोरखपुर: जिले से घने कोहरे की वजह से विभिन्न शहरों के लिये उड़ान भरने वाले विमानों की उड़ान कैंसिल कर दी गई है. गोरखपुर से दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई जैसे शहरों में लोग हवाई मार्ग से यात्रा करते हैं. रविवार 22 दिसंबर को खराब मौसम और आसमान में छाए घने कोहरे की वजह से सभी जगहों की उड़ानें रद्द कर दी गईं. इस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
घने कोहरे की वजह से सभी विमानों की उड़ानें रद्द
गोरखपुर से इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया के विमान उड़ान भरते हैं. हैदराबाद के लिए इंडिगो की फ्लाइट शाम 4:30 बजे प्रस्थान करती है. घने कोहरे की वजह से सभी विमानों की उड़ानों को रद्द कर दिया गया. गोरखपुर एयरपोर्ट के एयरपोर्ट अधिकारी विजय कुमार ने टेलीफोन से बातचीत में सभी प्रकार के उड़ानों के रद्द होने की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें- कान्हा की नगरी में पड़ा दिसंबर माह में पहला घना कोहरा, स्कूलों में अवकाश घोषित